अर्जुन तेंदुलकर से पहले आईपीएल में खेल चुके हैं ये 5 स्टार किड्स, नाम जानकार रह जायेंगे हैरान
Published - 09 Feb 2021, 06:10 PM

Table of Contents
आईपीएल 2021 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। अब आगामी सीजन के लिए ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में आयोजित होगा, जिसमें इस बार 1097 खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया है। जिसमें से एक नाम है मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे व तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर का।
अर्जुन ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन में अपना नाम 20 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ ड्राफ्ट किया है। अर्जुन ने इसी साल सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मुंबई की तरफ से खेलते हुए घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया और अब वह आईपीएल की ओर देख रहे हैं।
अब अर्जुन आगामी आईपीएल सीजन में किस टीम से खेलते हैं, ये तो ऑक्शन में ही पता चलेगा लेकिन स्टार किड्स होने के चलते वह सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अर्जुन से पहले भी कई स्टार किड्स आईपीएल में जलवे दिखा चुके हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 स्टार किड्स के बारे में बताते हैं, जो खेल चुके हैं आईपीएल।
ये 5 स्टार किड्स खेल चुके हैं आईपीएल
1- युवराज सिंह
भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने ना केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बल्कि आईपीएल में भी अपने जलवे बिखेरे। युवी के पिता योगराज सिंह भी भारतीय खिलाड़ी रह चुके हैं, लेकिन जो नाम और उपलब्धियां युवराज ने हासिल की उसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा उनके पिता की वजह से उन्हें नहीं बल्कि उनकी वजह से उनके पिता को नई पहचान मिली।
सिक्सर किंग ने आईपीएल में कुल सात फ्रेंचाइजियों से क्रिकेट खेला। युवराज आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं, दो आईपीएल ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उनपर सबसे अधिक बोली भी लगाई। हालांकि युवराज के आईपीएल करियर का अंत उतना अच्छा नहीं रहा।
आखिरी बार उन्होंने आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था और 10 जून 2019 में उन्होंने सभी फॉर्मेट व आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। आईपीएल आंकड़ों की बात करें, तो युवी ने 132 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 129.73 की स्ट्राइक रेट के साथ 2750 रन बनाए और 29.92 के औसत से 36 विकेट भी चटकाए।
2- स्टुअर्ट बिन्नी
भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी उन स्टार किड्स में से हैं, जिन्होंने आईपीएल में हिस्सा लिया है। बिन्नी ने 2010 में मुंबई इंडियंस से खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था। इसके बाद 2011 में वह राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए और 2015 तक फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे।
फिर स्टुअर्ट को विराट कोहली की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था और 2 सीजन तक उनके साथ रहने के बाद बिन्नी की वापसी 2018 में फिर राजस्थान रॉयल्स में हुई।
लेकिन बिन्नी के खराब फॉर्म के चलते राजस्थान ने रिलीज करके उन्हें 2020 की नीलामी में पहुंचाया। लेकिन ऑक्शन में बिन्नी अनसोल्ड ही रह गए। आंकड़ों की बात करें, तो स्टुअर्ट ने आईपीएल में कुल 95 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 19.13 के औसत से 880 रन व 34.45 के औसत से 22 विकेट चटकाए हैं।
3- अनिरुद्ध श्रीकंत
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर कृष्णाचारी श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध श्रीकांत भी उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्होंने आईपीएल में खेला है। 2008 में जब आईपीएल का आगाज हुआ तो चेन्नई सुपर किंग्स ने अनिरुद्ध को अपनी टीम में शामिल किया।
अनिरुद्ध 2008 से लेकर 2013 तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। इसके बाद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 2014 में अपने साथ जोड़ा। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 17 के औसत से 134 रन बनाए।
बल्लेबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला और उन्होंने 2014 के बाद क्रिकेट से दूरी बना ली। वह घरेलू क्रिकेट में भी नजर नहीं आए।
4- रोहन गावस्कर
भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बेटे रोहन का गावस्कर का क्रिकेट करियर कुछ खास लंबा व सफल नहीं रहा। आईपीएल में खेलने का मौका तब मिला जब बीसीसीआई ने 79 आईसीएल खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी।
आईपीएल 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोहन को अपने साथ जोड़ा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2 सीजन तक केकेआर के लिए 2 मैच खेले, जिसमें वह सिर्फ 2 रन बना सके।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोहन को अधिक सफलता नहीं मिल सकी। उन्होंने भारत के लिए 11 एकदिवसीय मैचों में 151 रन बनाए। 2010 के बाद से रोहन ने क्रिकेट के मैदान से दूरी बना ली और वह घरेलू क्रिकेट में भी खेलते नजर नहीं आए।
5- मिचेल मार्श और शॉन मार्श
शॉन मार्श व उनके छोटे भाई मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज रॉड मार्श के बेटे थे। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने साथ में ना केवल ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला, बल्कि आईपीएल का भी हिस्सा रहे।
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शॉन मार्श 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा बने। जहां पहले ही सीजन में बल्लेबाज ने 11 मैचों में 616 रन बनाकर धमाका किया था। शॉन आईपीएल में 2008 से लेकर 2017 तक पंजाब के नियमित सदस्य रहे और उन्होंने 71 आईपीएल मैचों में 2477 रन बनाए।
वहीं उनके छोटे भाई मिचेल मार्श ने 2010 में ऑलराउंडर खिलाड़ी ने डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया। मिचेल ने एक दशक में सिर्फ 21 मैच खेले और 2017-2019 तक लीग का हिस्सा नहीं रहे। इस दौरान मिचेल मार्श ने 225 रन और 20 विकेट चटकाए। आईपीएल 2021 के लिए मिचेल मार्श को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया है।