टेस्ट क्रिकेट में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 गेंदबाज

Published - 18 May 2022, 05:58 AM

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 गेंदबाज

क्रिकेट का सबसे बड़ा प्रारूप टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों बराबरी का दम रखते हैं. इस फॉर्मेट में जहां गेंदबाज बल्लेबाजों की परीक्षा लेते हैं तो वहीं बल्लेबाज अपनी तकनीक से गेंदबाजों की परीक्षा लेते हैं. इसलिए टेस्ट क्रिकेट को सबसे मुश्किल भरा फॉर्मेट माना जाता है.

टेस्ट क्रिकेट में जहां बल्लेबाज दोहरा और तिहरा शतक जमाकर अपनी प्रतिभा साबित करते हैं तो वहीं गेंदबाज पारी में ज्यादा से ज्यादा विकेट लेकर अपनी काबिलियत साबित करते हैं. भारत के महान सचिन तेंदुलकर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं मुरलीधरन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं.

अकसर क्रिकेट में या तो सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की बात होती है या फिर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की बात होती है. मगर ऐसा कम ही होता है जब पुछल्ले बल्लेबाजों की बात होती है. लेकिन हम उन्ही की बात करते हैं जिनकी बात कोई नहीं करता. इसी क्रम में आज के इस विशेष लेख में हम उन 5 पुछल्ले बल्लेबाजों के बारे में जिसके नाम टेस्ट में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए करियर में सबसे ज्यादा रन दर्ज है.

5. ट्रेंट बोल्ट

Trent Boult
Trent Boult Batting

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. बोल्ट इस समय तीनों फ़ॉर्मेट में टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने लगातार टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. बोल्ट ने धारदार गेंदबाजी के साथ साथ बल्ले से भी टीम के लिए उपयोगी रन बनाये हैं.

नंबर 11 बल्लेबाजी करते हुए 155 मैचों की 108 पारियों में 13.66 की औसत से 683 रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने नाबाद 52 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित एक अर्धशतक भी लगाया हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में बोल्ट के नाम पर 267 विकेट हैं. वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में इस बाएं हाथ के गेंदबाज के नाम 164 विकेट दर्ज हैं.

अगर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की बात करें तो टी20 क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनके नाम 39 विकेट दर्ज हैं. ट्रेंट अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं.

4. जेम्स एंडरसन

James Anderson Batting
James Anderson Batting

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं. एंडरसन ने बतौर नंबर 11 बल्लेबाज भी कुछ बेहद महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. नंबर 11 पर एंडरसन ने कुल 198 पारियों में बल्लेबाजी की और 709 रन बनाने में सफल रहे. एंडरसन ने इसके अलावा अपने पूरे करियर के दौरान 214 पारियों में बल्लेबाजी की और 1185 रन बनाने में सफल रहे. जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल रहा है.

इंग्लैंड का यह स्विंग गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पेसर भी हैं. उन्होंने 152 टेस्ट मैच में 26.87 की शानदार औसत से 587 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट की गेंदबाजी में इस समय वह इंग्लैंड के मुख्य तेज गेंदबाज हैं. वो अंत में आकर टीम के लिए बल्ले से भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहते हैं.

3. कर्टनी वॉल्श

Courtney Walsh batting
Courtney Walsh batting

वेस्टइंडीज के दिग्जग तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने अपने टेस्ट करियर में 122 पारियों में नंबर 11 पर बल्लेबाजी की और 718 रन बना पाने में सफल रहे. कोर्टनी वॉल्श नंबर 11 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वैसे वॉल्श ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 185 पारियों में बल्लेबाजी की और कुल 936 रन बनाए.

बता दें कि वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज ने अपने पूरे टेस्ट करियर में कुल 519 विकेट चटकाए हैं. साल 1987 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वॉल्श ने खेल भावना का जो परिचय दिया था वो आज भी याद की जाती है. वॉल्श ने पाकिस्तानी बल्लेबाज सलीम जाफर को मांकड़ रन आउट नहीं किया था, उसकी मिसाल आज भी दी जाती है.

यदि जाफर को मांकड़ रन आउट कर देते तो सेमीफाइन में वेस्टइंडीज की टीम पहुंच जाती. लेकिन कर्टनी वॉल्श ने पाकिस्तानी बल्लेबाज जाफर को सिर्फ चेताकर ही छोड़ दिया था.

2. ग्लेन मैकग्राथ

Glenn McGrath batting
Glenn McGrath batting

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ बल्लेबाजों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक माने जाते, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में ज्यादा कमाल नहीं किया हैं. इसके बावजूद वो नंबर 11 पर बल्लेबाजी कर सबसे ज्यादा विकेट लेने में दुसरे नंबर पर हैं. 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए, मैकग्राथ ने अपने करियर में कुल 722 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था.

ग्लेन मैकग्राथ जब भी गेंदबाजी करते थे तो उनके गेंदबाजी अनुशासन के चर्चे पूरी दुनिया में थे. कहा जाता था की यह गेंदबाज चवन्नी पर गेद का टप्पा करा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ ने टेस्ट करियर में 138 पारियों में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए इतने रन बनाने में सफल रहे. नंबर 11 पर 700 से अधिक रन बनाने वाले ग्लेन मैकग्राथ पुछल्ले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

1. मुथैया मुरलीधरन

Muttiah Muralitharan batting
Muttiah Muralitharan batting

श्रीलंकाई स्पिन जादूगर मुथैया मुरलीधरन निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है, लेकिन वह बल्ले के साथ ज्यादा उपयोगी नहीं रहे हैं. हालाँकि इसके बावजूद उनके नाम बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. जिनमें से एक सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का है तो दूसरा नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का.

दरअसल अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 800 टेस्ट विकेट लेने के अलावा उन्होंने वनडे में 500+ विकेट भी झटके हैं. श्रीलंका का यह पूर्व दिग्गज फिरकी गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज तो हैं ही बल्कि नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पुछल्ले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर है.

मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में नंबर 11 पर कुल 99 पारियों में बल्लेबाजी की और 793 रन बनाने में सफल रहे, वैसे मुरलीधरन ने अपने पूरे करियर में 1261 रन बनाए हैं.

Tagged:

जेम्स एंडरसन ट्रेंट बोल्ट
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.