5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल 2020 के दौरान टीम को मैच जीताकर अजीबोगरीब अंदाज में मनाया जश्न

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 13 वें सीजन हमें एक से बड़कर एक मुकाबले देखने को मिले. जिसमें कई सुपर ओवर मुकाबलें शामिल है. वहीं हम अगर इंडियन प्रीमियर लीग में हमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ी की बात करे, तो वो एक दूसरे के साथ अपना अनुभव बाटते हुए देखे जाते हैं.
जो अनुभवी खिलाड़ियों से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मददगार साबित होता है. आईपीएल के इस सीजन में हमे कई ऐसे खिलाड़ी मिले, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से ना जाने कितने मैच में टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली.
उसके साथ उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से अपनी टीम और फैंस को काफी प्रभावित किया. तो आज इस लेख के जरिए हम आप को बताते हैं कि वो 5 बल्लेबाज कौन है जिन्होंने इस आईपीएल के सीजन में अपनी बल्लेबाजी से समा बांध दिया. आईये चलिए इस लेख पर अनजर डालते है और उनके बारे में जानते हैं.
1. रविंद्र जडेजा
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन के 49वें मुकाबलें में कोलकाता नाईट राइडर्स खिलाफ टारगेट का पीछा करते हुए एक शानदार पारी खेली थी.
उन्होंने आखिरी के ओवर की दो गेंद पर बैक टू बैक दो छक्के लगाकर इस मैच को जीत लिया था. इस मैच के दौरान ही उन्होंने जैसे ही विनिंग शॉट लगाया उसके बाद उन्होंने सेलिब्रेशन में अपनी पीठ पर हाथ रखते हुए जर्सी पर लिखे अपने नाम पर इशारा किया.
उन्होंने इशारे से यह दर्शाने की कोशिश की टीम को जिताने का दम उनमे अभी भी उतना ही हैं. लेकिन इस दौरान उन्होंने इशारे के समय अपनी एक गलती कर दी जिसके बाद उनके फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर कई तरह से ट्रोल किया.
2. सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस के संकट मोचन कहे जाने वाले टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम के लिए इस सीजन एक अलग अंदाज में बल्लेबाजी की है जो अभी तक चालू है. वहीं उन्होंने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बीच 48वें मैच में मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में मैच जिता दिया था.
इस मैच में ताबड़तोड़ 43 गेंद पर 79 रन की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने विनिंग शॉट को लगाते हुए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की ओर देखते हुए इशारा किया कि सब ठीक है पूछने और ओके का इशारा किया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया था.
फैंस के अनुसार मैच हारने के बाद विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तरफ घूरा था, जिसके बाद सूर्यकुमार ने इशारा किया था. लेकिन इस बीच उन्होंने कोहली से कुछ कहा नहीं जो एक अच्छी बात है.
3. रियान पराग
11 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 26वां मुकाबला खेला था. इस दौरान इस मुकाबलें में टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम में युवा खिलाड़ी रियान पराग ने शानदार पारी खेली थी.
उन्होंने नाबाद 26 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने ऐसा मैच विनिंग छक्का लगाया उसके बाद तो उनका सेलिब्रेशन करते देखना बन रहा था. मैच जीतते ही वह ख़ुशी से ओडिशा का पारंपारिक डांस बीहू करने लगे थे.
रियान पराग के डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया. वही उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में अपनी मौजूदी को भी वहा कर चुके थे. उन्हें आगे भी इसी तरह की बल्लेबाजी करते हुए देखन ही बनता है.
4. क्रिस गेल
केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के धाकड़ और आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में 26 अक्टूबर को हुए 46वें मैच किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच भिडंत हुई थी.
टारगेट का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 19वें ओवर में मैच जीत लिया था. लेकिन इस मैच में क्रिस गेल ने 29 गेंद पर 51 रन ठोके थे. अर्धशतक होने के बाद उन्होंने खास अंदाज में अपना बल्ला उठाकर फैंस का अभिवादन किया था.
उन्होंने अपने बल्ले पर लिखे यूनिवर्स बॉस के टैग को पॉइंट करते हुए जताया कि मैं हूँ क्रिकेट यूनिवर्स का बॉस. गेल ने इससे पहले आरसीबी के साथ हुए मैच भी अर्धशतक के बाद ऐसे ही फैंस का अभिवादन किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी छाया रहा.
5. हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस के एक धाकड़ खिलाड़ी जिन्हें टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में देखा जाता है. वहीं उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के सीजन में हुए 45वें मैच में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम को हराकर जीत दर्ज की थी.
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने नाबाद 21 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली थी. लेकिन इस दौरान उन्होंने जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया उसके बाद उन्होंने ख़ास अंदाज में घुटने पर बैठकर फैंस का अभिवादन किया था.
हार्दिक पांड्या ने ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के समर्थन वाला पोज दिया था. यह पोज नस्लभेद के खिलाफ चल रहे आदोंलन को सपोर्ट करता है. इसके बाद हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का केंद्र बने रहे. वो एक मात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने इसका समर्थन किया था.