फ्रेंडशिप डे-क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की वो 5 जोड़ी, जिनके नाम पर दोस्ती की जाती है मिसाल
Published - 01 Aug 2021, 08:12 AM
Table of Contents
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता हैं जिसे हम अपने लिए खुद चुनते हैं. कुछ खास रिश्तों को छोड़ दें तो अधिकतर रिश्ते हमें जन्म से ही मिल जाते हैं. लेकिन दोस्ती के साथ ऐसा नहीं है. इसलिए ही दोस्ती का रिश्ता दिन पर दिन बहुत खास होता जाता है.
क्रिकेट खेलते समय अक्सर खिलाड़ी एक दूसरे के साथ बहुत ज्यादा समय बिताते हैं. जिसके कारण उनके बीच दोस्ती का रिश्ता होना आम बात होती है. लेकिन कुछ जोड़ियाँ ऐसी होती है. जिनके बीच की दोस्ती साफ तौर पर मैदान के बाहर भी नजर आती है. जिसके उनपर चर्चा भी होती है.
आज हम आपको उन 5 क्रिकेटरों के बीच दोस्ती के रिश्ते के बारें में बताएँगे. जिनको साथ देखकर ही जैसे दोस्ती की परिभाषा मिल जाती है. एक दोस्ती कैसी होनी चाहिए उसकी मिसाल इन जोड़ियो को देखकर दी जाती है. इस लिस्ट में ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों का नाम ही नजर आ रहा है.
1. महेंद्र सिंह धोनी-सुरेश रैना
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/07/mssr.jpg)
पूर्व भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना के बीच की दोस्ती किसी से भी छुपी हुई नहीं है. भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक इन दोनों खिलाड़ियों ने साथ में बल्लेबाजी की, जिसके बाद आईपीएल में भी साथ नजर आयें.
महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के बीच दोस्ती आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स में साथ खेलकर और गहरी हो गयी. जिस अंदाज में ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे का सम्मान करते हुए नजर आते हैं. वो बहुत ही काबिलेतारीफ रहा है. जिसकी मिसाल भी दी जाती है.
दोनों ने एकदिवसीय मे एक साथ बल्लेबाजी करते हुए 73 पारियों में 57 की औसत के साथ 3585 रन जोड़े. इस दौरान उन्होंने 9 बार शतकीय और 18 बार अर्धशतकीय साझेदारी भी निभाई. वहीं टी20I की 21 पारियों में इस जोड़ी ने 27 की औसत के साथ 549 रन जोड़े और इनके बीच दो बार 50+ रन की साझेदारी भी देखने को मिली.
2. विराट कोहली-एबी डिविलियर्स
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/07/post_image_46941db.jpg)
एक विदेशी खिलाड़ी और भारतीय कप्तान के बीच गहरी दोस्ती की बात आईपीएल के पहले कोई सोच भी नहीं सकता था. लेकिन आईपीएल ने इसे मुमकिन कर दिया है. इसी का नतीजा विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच की दोस्ती नजर आती है.
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स आईपीएल 2011 के ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. जहाँ मैदान पर इन दोनों दिग्गजों की बीच की दोस्ती साफ नजर आती है. एक दूसरे का सम्मान भी दोनों खिलाड़ी करते हैं. जो दोस्ती में सबसे अहम भी होता है.
एबी डिविलियर्स के बीच दोस्ती लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर भी दिखाई दी थी. जब दोनों ने साथ में मिलकर इन्स्टाग्राम लाइव भी किया था. जहाँ पर हंसी मजाक भी बहुत नजर आया था. दोस्ती के कारण मैदान पर कई अच्छी पार्टनरशिप भी दोनों के बीच देखने को मिली है.
3. रोहित शर्मा-शिखर धवन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/07/AP19311582044662.jpg)
सीमित ओवर क्रिकेट में भारत के सबसे सफल सलामी जोड़ी को लेकर सवाल हो तो रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी पहली कतार में खड़ी नजर आएगी. ये जोड़ी के सफलता की एक बड़ी वजह दोनों के बीच गहरी दोस्ती को ही कहा जाता है.
रोहित शर्मा और शिखर धवन के साथ ही उनका परिवार भी बहुत करीब है. जो इस जोड़ी को और मजबूत बना देता है. ब्रेकफ़ास्ट विथ चैंपियन में भी दोनों ने अपने बीच दोस्ती के बारें में कहा था की समय के साथ और ज्यादा ये रिश्ता बढ़ता जा रहा है.
इस जोड़ी को मौजूदा समय में एकदिवसीय क्रिकेट की सबसे ख़तरनाक जोड़ी के रूप में भी देखा जाता है. 109 वनडे पारियों में एक साथ ओपनिंग करते हुए इस जोड़ी ने 44.87 की शानदार औसत के साथ 4878 रन बनाये है और इस जोड़ी के बल्ले से 16 शतक 14 अर्धशतक देखने को मिले है.
4. केएल राहुल-हार्दिक पंड्या
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/07/860422-kl-rahul-and-hardik-pandya.jpg)
मैदान के बाहर दोस्ती निभाना सबसे ज्यादा मुश्किल रहता है. खासकर विवाद में फंसने के बाद लेकिन केएल राहुल और हार्दिक पंड्या की दोस्ती ने इस पड़ाव को भी पार किया है. कॉफी विथ करन के विवाद का असर इन दोनों की दोस्ती पर कभी नहीं पड़ा.
आईपीएल के दौरान जब दोनों ने एक दूसरे के टीम की जर्सी पहनी तो सभी को पता चल गया की ये बहुत गहरी दोस्ती है. सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तारीफ करना हो या मजाक उड़ाना दोनों ही पहले लाइन में खड़े रहते हैं. जो दोस्ती में बहुत अहम कहा जाता है.
केएल राहुल और हार्दिक पंड्या के दोस्ती का फायदा अभी तक तो मैदान पर नहीं मिला है. लेकिन भारतीय टीम को उम्मीद है की भविष्य में उनकी दोस्ती मैदान पर उतर कर भी कमाल का प्रदर्शन करेगी. इन दोनों खिलाड़ियों का भी कुछ ऐसा ही सपना होगा.
5. सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/07/sourav-ganguly-sachin-tendulkar.jpg)
सबसे पुरानी दोस्ती के किस्से की बात हो तो उसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली का नाम आता है. इन दोनों दिग्गजों के बीच मात्र 14 वर्ष की उम्र से ही दोस्ती रही थी. जो समय के साथ और ज्यादा गहरी हो गयी. जो नजर भी आता रहा है.
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बीच की दोस्ती मैदान पर तो सालों तक नजर आई ही लेकिन मैदान के बाहर खास कर संन्यास के बाद मीडिया में छाई रही. दोनों अक्सर एक दूसरे की तारीफ करते हुए नजर आते हैं, इसके साथ ही मजाक करने का सिलसिला भी चलता रहा है.
एकदिवसीय क्रिकेट में इस जोड़ी ने बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाए. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने एक साथ बल्लेबाजी करते हुए 176 पारियों में 47.55 कि औसत के साथ 8227 रन जोड़े और 26 शतकीय साझेदारियां भी बनाई.