4,4,4,4,4,4... ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही विराट कोहली ने लगाई कंगारू गेंदबाजों की क्लास, 18 गेंदों में 72 रन ठोक कर दिया बड़ा खेला

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, जिसके पहले मैच का आयोजन पर्थ में करवाया जाएगा। लेकिन इससे पहले धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने 18 गेंदों में 72 रनों की तूफानी पारी खेल बवाल मचा दिया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli  (1)

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में धमाकेदार प्रदर्शन के साथ वापसी करने की कोशिश करेंगे। उनकी हालिया फ़ॉर्म ने फैंस को खूब निराश किया। ऐसे में अब उनका मकसद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करने का होगा। इस बीच क्रिकेट फैंस विराट कोहली की उस पारी को याद करते नजर आए, जिसमें उन्होंने कंगारू गेंदबाजों की धुनाई कर महज 18 गेंदों में 72 रन बना दिए थे। 

विराट कोहली के बल्ले ने काटा बवाल 

Virat Kohli ने 15 महीनों से नहीं खेली कोई बड़ी पारी

एक दशक पहले भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था। उस दौरान दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मुकाबले खेले गए थे, जिसमें टीम इंडिया को 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से प्रशंसकों के दिलों पर छाप छोड़ी। चार मुकाबलों की आठ पारियों में उन्होंने 86.50 की औसत से 692 रन बनाए और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। इस सीरीज में उनके बल्ले से कुल चार शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला था। 

कंगारू गेंदबाजों की लगाई क्लास

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 का तीसरा मैच मेलबर्न में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। स्टीव स्मिथ के शतक और शेन वॉटसन के अर्धशतक के बूते टीम ने पहली पारी में 530 रन का स्कोर हासिल किया। जवाब में मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने विस्फोटक पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इन तीनों के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़कर कोहराम मचा दिया। 

virat kohli

इतने रन बनाकर हुए आउट 

दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) ने 272 गेंदों पर 169 रनों की पारी खेली, जिसमें से 18 गेंदों पर उन्होंने चौके लगाए। इस तरह वह बाउंड्री के जरिए 72 रन बनाने में सफल रहे। इनके अलावा अजिंक्य रहाणे और मुरली विजय के बल्ले से क्रमशः 147 रन और 68 रन निकले थे। इन तीनों के पारी के बूते भारत ने 465 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 318 रन जड़कर टीम इंडिया को 384 रन का टारगेट दिया। लेकिन मैच का पांचवां दिन खत्म होने तक एमएस धोनी एंड कंपनी 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना पाई थी, जिसके चलते दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ हो गया। इस दौरान विराट कोहली 99 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हो गए थे। 

यह भी पढ़ें: हांगकांग ने टीम इंडिया से चुराया खूंखार लेफ्ट हेंड ओपनर, 1 करोड़ का लालच देकर करवाया अपने देश से डेब्यू

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ना घर का रहा ना घाट, ICC ने छीन ली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी, अब भारत के इन शहरों में होंगे टूर्नामेंट के सभी मैच

ajinkya rahane Virat Kohli MS Dhoni border gavaskar trohpy ind vs aus