पिछले महीने हुई आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 50.95 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी। शाहरुख खान की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने काफी सोच-समझकर खिलाड़ियों पर दांव लगाया। क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, रोवमेन पॉवेल जैसे खूंखार खिलाड़ियों को खेमे में शामिल कर केकेआर ने अपनी टीम को मजबूत कर लिया है। वहीं, अब आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता (KKR) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। 1.50 करोड़ रुपये के खिलाड़ी ने लगातार धमाकेदार प्रदर्शन करके फ्रेंचाइजी के फैसले को सही साबित कर दिया।
KKR के लिए आई अच्छी खबर
23 नवंबर से शुरू हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अपना जलवा बिखेरते हुए दर्शकों को खासा प्रभावित किया है। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के 1.50 करोड़ के बल्लेबाज ने भी अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से बवाल मचा दिया। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे हैं। 5 दिसंबर को उनकी मुंबई टीम का आंध्र प्रदेश से सामना हुआ। टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजी का चयन किया।
गेंदबाजों की लगाई क्लास
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में पहले बल्लेबाजी करने वाली आंध्र प्रदेश टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। जवाब में अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मुंबई को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदायी हुई। जहां एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, तो वहीं दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाले रखा और अर्धशतकीय पारी खेली। वह महज 5 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए।
IPL 2025 में मचा सकते हैं धमाल
आंध्र प्रदेश के गेंदबाजों की कुटाई कर अजिंक्य रहाणे ने 175.92 के स्ट्राइक रेट से 54 गेंदों में 95 रन बनाए हैं, जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल है। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई 19.3 ओवर में 233 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब हुई, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आईपीएल 2025 में भी धमाल मचा सकते हैं। अब तक वह 150 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाते नजर आए हैं। छह मैचों की पांच पारियों में उन्होंने 162.33 की स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतकों की मदद से 250 रन बनाए हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दूसरे दिन अनसोल्ड रहने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दूसरे राउंड में अजिंक्य रहाणे को उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा।
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, BGT के 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, रिंकू और अर्शदीप को मौका