19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। लगभग आठ सालों के बाद आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए छह देशों ने टीम का ऐलान कर दिया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी से टीम की घोषणा के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। लेकिन इससे पहले कई धाकड़ खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने की खबरें सामने आ रही हैं। इस कड़ी में केएल राहुल का नाम सबसे आगे है। लेकिन अब उनके अलावा दो और खिलाड़ियों का चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पत्ता कट सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कट सकता है इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/13/ECmDj0Wv81g4SBsyJhIg.jpg)
केएल राहुल
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में प्रदर्शन लाजवाब रहा था। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से उन्होंने टीम मैनेजमेंट को काफी प्रभावित किया। इसके बाद से ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का हिस्सा माना जा रहा था।
लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के माने तो अजित अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी उनके चयन पर काफी विचार-विमर्श कर रही है। पीटीआई के हवाले से आई एक रिपोर्ट में भी यह दावा किया गया है कि टीम प्रबंधन केएल राहुल को वनडे में स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर नहीं देख रहा है। चयनकर्ता उनकी जगह ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में शामिल करने के बारे में सोच रहे हैं।
रवींद्र जडेजा
इस सूची का दूसरा नाम अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि 36 वर्षीय ऑलराउंडर भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन हाल ही में उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड 2024 के लिए उनका भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में चयन हुआ था।
लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन करने में चूक गए, जिसके बाद अब सिलेक्टर्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में उन्हें ड्रॉप कर 30 वर्षीय स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में शामिल कर सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पत्ता कटता नजर आ रहा है। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें मुकाबले के दौरे उन्हें कमर की ऐंठन की समस्या से जूझना पड़ा था। इसकी वजह से वह पूरे मैच गेंदबाजी भी नहीं कर सके थे। अब खबर आ रही है कि उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी के लीग चरण से बाहर होना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल कप्तान, तो हार्दिक पंड्या उपकप्तान, ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज खेलने के लिए इन 15 खिलाड़ियों पर लगी मुहर
यह भी पढ़ें: आखिरी ICC टूर्नामेंट खेलने वाले ये 5 खिलाड़ी होंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर, लिस्ट में भारतीय कप्तान भी शामिल