आखिरी ICC टूर्नामेंट खेलने वाले ये 5 खिलाड़ी होंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर, लिस्ट में भारतीय कप्तान भी शामिल
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) के लिए टीम का स्क्वाड लगभग फाइनल कर लिया गया है. लेकिन, ये 4 बड़े खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. , लिस्ट में भारतीय कप्तान का भी नाम शामिल...
आखिरी ICC टूर्नामेंट खेलने वाले ये 5 खिलाड़ी होंगे ICC Champions Trophy से बाहर, लिस्ट में भारतीय कप्तान भी शामिल Photograph: (Google Images)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. सभी 8 टीमें इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी में पुरी तरह से जुट गई है. टीम इंडिया ने भी अपनी कमर कस ली है. वहीं इस टूर्नामेंट में खेलने का कई बड़े खिलाड़ियों सपना टूट सकता है. चयनकर्ता टीम से 1 या 2 नहीं बल्कि एक साथ 5 प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में.
ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं ICC Champions Trophy से बाहर
ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं ICC Champions Trophy से बाहर Photograph: ( Google Images )
सूर्यकुमार यादव: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) से टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार को नजरअंदाज किया जा सकता है. सूर्या टी20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज है. वनडे प्रारूप में उनके बल्ले से रन नहीं निकल पाते हैं. वह अपनी विकेट बचाने के चक्कर में आउट हो जाते हैं और टीम पर प्रेशर बन जाता है. ऐसे में बीसीसीआई उन्हें स्क्वाड में शामिल कर कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी.
ईशान किशन: टीम इंडिया के उभरते बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से इंटरनेशन क्रिकेट से दूर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) में खेलना का उनका सपना इस बार भी अधूरा रह सकता है. क्योंकि, विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और केएल राहुल सिलेक्टर्स की पहली पसंद हो सकते हैं. उनकी स्क्वाड में जगह बनती नहीं दिख रही है.
शार्दुल ठाकुर: लॉर्ड ठाकुर के नाम से मशहूर ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर का टीम इंडिया से पूरी तरह से पत्ता कट चुका है. अगर, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो यह उनके करियर का आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है. लेकिन, उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे पहले ही बंद हो गए. उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ने ले ली है.
रविचंद्रन अश्विन: टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक अपने संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने गाबा टेस्ट के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अश्विन चाहते तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) खेलकर अपने करियर को खत्म कर सकते थे. क्योंकि, वह जिस तरह से विकेटे चटका रहे थे. उस लिजास से उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा था.
प्रसिद्ध कृष्णा: इस लिस्ट में आखिरी नाम तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के आखिरी टेस्ट सिडनी में काफी अच्छी बॉलिंग की थी. 2 पारियों में 6 विकेट अपने नाम किए थे. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बनती नहीं दिख रही है. क्योंकि, बीसीसीआई, अपने तीन मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के साथ जा सकता है.