Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी। इसके बाद भारत को फरवरी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी है। इसके लिए भारत की टीम का ऐलान होना बाकी है। 19 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। अब इस टूर्नामेंट में कप्तानी के लिए रोहित शर्मा का नाम पक्का है।
लेकिन उपकप्तानी के लिए अभी तक कोई नाम तय नहीं हुआ है। वहीं एक और फरवरी में होने वाले टूर्नामेंट के लिए उपकप्तानी को लेकर तस्वीर साफ नहीं है। लेकिन हाल ही में BCCI ने संकेत दिए हैं कि वह सूर्यकुमार यादव के बाद किसे कप्तान के तौर पर तलाश रही है। आइए आपको पूरा मामला समझाते हैं
Suryakumar Yadav के साथ यह खिलाड़ी होगा उपकप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/axar-patel-7.jpg)
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी में खेली जाएगी। इसके बाद इस साल कोई ICC टूर्नामेंट नहीं होगा। लेकिन ठीक एक साल बाद T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन किया जाएगा। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नाम पर मुहर लग गई है।
उपकप्तान को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है। लेकिन हाल ही में BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टीम का ऐलान करते हुए संकेत दिए हैं। वह उपकप्तान किसे बना सकती है और साथ ही T20 के भविष्य के कप्तान के तौर पर किसे तलाश रही है।
BCCI ने अक्षर पटेल को दी उपकप्तानी
मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान और अक्षर पटेल को उपकप्तान का मौका दिया गया है, जिससे पता चलता है कि BCCI भविष्य में पटेल को नेतृत्वकारी भूमिका में देख रही है। उम्मीद थी कि BCCI शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी दे सकती है। लेकिन टीम में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है, इसलिए उन्हें उपकप्तानी मिलना संभव नहीं है। यही वजह है कि बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ अक्षर पटेल को जिम्मेदारी सौंपी है।
अब तक टी20 में ऐसा रहा है उनका प्रदर्शन
अगर अक्षर पटेल के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 66 मैच खेले हैं, जिसकी 40 पारियों में उन्होंने 498 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 65 रन रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने 65 विकेट अपने खाते में डाले हैं।
ये भी पढ़िए :जिसे समझा अगला बुमराह, वो हो गया गुमराह, सिर्फ 22 की उम्र में खत्म होने की कगार पर करियर