अक्षर पटेल कप्तान, तो हार्दिक पंड्या उपकप्तान, ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज खेलने के लिए इन 15 खिलाड़ियों पर लगी मुहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का दल लगभग फाइनल है. बीसीसीआई युवा और नई टीम को मौदान पर उतार सकते हैं. इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत...
अक्षर पटेल कप्तान, तो हार्दिक पंड्या उपकप्तान, ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज खेलने के लिए इन 15 खिलाड़ियों पर लगी मुहर Photograph: (Google Images)
टीम इंडिया (Team India) को इस साल कई विदेशी दौरे पर जाना है. जहां टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेली जाएगी. भारत को इस साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है. इस बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नए परिवर्तन के साथ मैदान पर उतर सकती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. जबकि अक्षर पटेल कप्तान, तो हार्दिक पंड्या उपकप्तान का किरदार अदा कर सकते हैं. आइए टी20 सीरीज से पहले भारत के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाले लेते हैं.
Team India ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी 5 टी20 मैच
Team India ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी 5 टी20 मैच Photograph: (Google Image)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जनवरी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था. वहीं इस साल दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. जब भारत और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं तो एक दूसरे को हराने में के लिए एडी चोटी का दमखम लग देते हैं. ऐसा कुछ इस टी20 सीरीज में देखने को मिल सकता है. बता दि कि इस टी20 सीरीज की शुरुआत अक्टूबर-नवंबर में होगी. जिसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जा सकता है.
अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को आराम दें सकते हैं. वह जुलाई से जब से इस प्रारूप में कप्तान बने निरंतर खेल रहे हैं. ऐसे में उन्हें इस सीरीज में रेस्ट दिया जा सकता है. जबकि उनकी गैर-हाजिरी में ऑल राउंडर अक्षर पटेल को कप्तान चुना जा सकता है. जबकि उपकप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या नजर आ सकते हैं. कप्तानी के मामले में काफी अनुभवी है जो फील्ड पर पटेल की मद्दा में अपना हाथ बड़ा सकते हैं.
इन युवा खिलाड़ियो के पास होगा बड़ा मौका
रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में युवा टीम खेलती हुई नजर आएंगी. बता दें कि अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़ को चुना जा सकता है. इनके अलावा रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी भी इस सीरीज के लिए बड़े दावेदारों में से एक हैं.
ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज खेलने के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय दल:
अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान) , आर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, वरुण चक्रवर्ती