नवंबर के आखिरी हफ्ते में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025) का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी सऊदी अरब को दी गई है। खबर है कि जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को नीलामी होगी। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी इसकी तैयारियों में जुट गई है। 31 अक्टूबर को फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन सूची जारी की थी। इस बार ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी नजर आने वाले हैं।
केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर समेत कई धुरंधरों को फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया है, जिसके बाद वह नीलामी का रुख करेंगे। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ी अनसोल्ड रह सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें नीलामी में कोई भी टीम दिलचस्पी नहीं दिखाएगी....
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर टी20 क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं। 20 ओवर के क्रिकेट में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है। भारतीय टी20 लीग आईपीएल में भी उनका बल्ला खूब गरजा है। लेकिन हाल के दिनों में उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। डेविड वॉर्नर के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन की बात की जाए तो आठ मुकाबलों की आठ पारियों में वह 168 रन ही बना पाए थे। इस दौरान उनका औसत 21.00 और स्ट्राइक रेट 134.40 का रहा। उनके प्रदर्शन ने सभी को निराश किया, जिसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में उनकी अनदेखी की जा सकती है।
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन भी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं। उनके आईपीएल प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। पिछले सीजन भी उनका बल्ला खामोश रहा था, जिसके बाद कप्तान ने उन्हें महज दो मैच खेलने का मौका दिया। दो पारियों में उनके बल्ले से 27 रन निकले। ऐसे प्रदर्शन के बाद गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर बड़ा झटका दिया।
जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज कराया है। उन्होंने अपना बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रखा है। 42 वर्षीय तेज गेंदबाज का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन लजावब रहा है। इस फॉर्मेट में उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया है। लेकिन 20 ओवर के क्रिकेट में वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2009 में खेला था। अगर उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 19 मैच में 18 विकेट झटकी है। जबकि आईपीएल में उन्हें डेब्यू तक मौका नहीं मिला। वहीं, अब जेम्स एंडरसन को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी अनसोल्ड रहना पड़ सकता है।