New Update
David Warner: भारत में अगले साल खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. क्योंकि, ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और डेविड वॉर्नर (David Warner) जैसे तमाम बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. लेकिन मेगा ऑक्शन से चंद दिन पहले डेविड वॉर्न को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्हें इस फ्रेंचाइजी ने अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है.
IPL 2025 से पहले डेविड वॉर्नर बनें इस टीम के कप्तान
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया में इस साल 15 दिसंबर से बिग बैश लीग की शुरुआत होने जा रही है. उससे पहले डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिए लंबे अर्से के बाद कप्तानी के रास्ते खुल गए हैं. प्रतिबंध हटने के बाद डेविड वार्नर को बिग बैश लीग में सिडनी थंडर का कप्तान घोषित किया गया है. डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग में क्रिस ग्रीन की जगह कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
🚨 CAPTAIN DAVID WARNER IS BACK 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 6, 2024
David Warner will lead Sydney Thunders in Big Bash 2024-25 🔥 pic.twitter.com/cxOSNaCPuX
कप्तानी मिलने पर डेविड वॉर्नर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
डेविड वॉर्नर (David Warner) के करियर पर साल 2018 में एक दाग लगा था. जिसके बाद वॉर्नर को लाइफ टाइम बैन कर दिया गया. दरअसल मामला यहा था कि डेविड वॉर्न साउथ अफ्रीका दौरे पर बॉल के साथ छेड़छाड़ करते हुए पाए गए. ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी पर बॉल टेम्परिंग के आरोप लगे थे.
जिसकी वजह से उन्हें प्रतिबंध का सामना करना पड़ा. लेकिन, पिछले महींने वॉर्नर को कोर्ट से बड़ी राहत मिली उन्होंने सभी आरोप से मुक्त कर दिया गया. जिसके बाद अब वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के टूर्नामेंट में कप्तान के किरदार में नजर आ सकते हैं. अब डेविड वॉर्नर ने सिडनी थंडर का कप्तान बने पर उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा,
''मैं शुरू से ही टीम का हिस्सा था, और अब अपने नाम के आगे ‘सी’ के साथ वापस आना शानदार लगता है. मैं आगे से नेतृत्व करने और आने वाली युवा प्रतिभाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हूं.''
सिडनी थंडर टीम: डेविड वार्नर (कप्तान), वेस एगर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स, ओलिवर डेविस, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट गिलक्स, क्रिस ग्रीन, लियाम हैचर, सैम कोंस्टास, निक मैडिनसन, नाथन मैकएंड्रू, शेरफेन रदरफोर्ड, विलियम साल्ज़मैन, डैनियल सैम्स, जेसन संघा, तनवीर संघा.