इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए Team India का ऐलान, रोहित-विराट हुए बाहर, तो 25 से कम उम्र वाले 3 खिलाड़ियों को मौका

Team India: टीम इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर भारत इस टेस्ट सीरीज में अच्छा खेलता है, तो...

author-image
Nishant Kumar
New Update
   Team India ,  India vs England  , Ind vs Eng

Team India: टीम इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर भारत इस टेस्ट सीरीज में अच्छा खेलता है, तो वह WTC फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। अगर यहां प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, तो भारत का तीसरी बार WTC फाइनल खेलने का सपना टूट जाएगा। इसके बाद WTC का नया चक्र शुरू होगा। भारत का पहला मैच इंग्लैंड से होगा, जिसके लिए भारत की टीम क्या होगी। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ Team India का स्क्वॉड कैसा हो सकता  

   Team India ,  India vs England  , Ind vs Eng

आपको बता दें कि WTC के नए चक्र में टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड का दौरा करेगी। यह दौरा जुलाई में WTC के तुरंत बाद होगा। अगर   इस दौरे के लिए भारतीय टीम तय करते हैं, तो काफी हद तक संभव है कि यहां टीम बदली हुई नजर आए। क्योंकि इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा शायद ही नजर आएं। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सभी सीनियर खिलाड़ी टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं। क्योंकि ये अपने करियर के आखिरी दौर में हैं।

कई नए चेहरों को मौका मिल सकता  

   Team India ,  India vs England  , Ind vs Eng

ऐसे में WTC के नए चक्र में सभी सीनियर खिलाड़ियों का टीम इंडिया  (Team India) में शामिल होना मुश्किल है। इन खिलाड़ियों की जगह टीम में कई युवा चेहरे नजर आने वाले हैं। इनमें मुशीर खान, देवदत्त पडिक्कल, हर्षित राणा जैसे होनहार खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इनके अलावा अभिमायु ईश्वरन का नाम टीम में शामिल है। कप्तानी के मामले में अभी यह साफ नहीं है कि कौन सा खिलाड़ी कप्तानी संभालेगा। लेकिन जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें कप्तानी मिल सकती है।

जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं कप्तानी

जसप्रीत बुमराह फिलहाल टेस्ट में भारत के उपकप्तान हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उन्हें भारत (Team India) का कप्तान होना चाहिए। लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस के मुताबिक कई लोग ऋषभ पंत को भी रोहित शर्मा के बाद भारत का दूसरा चेहरा मानते हैं। अब देखना यह है कि बुमराह और पंत में से कौन भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनता है। लेकिन बुमराह के कप्तान बनने की संभावना ज्यादा है।

Team India का संभावित दल: 

 जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, मुशीर खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़िए : 14 की औसत वाले इस खिलाड़ी पर Gautam Gambhir मेहरबान, टीम इंडिया में बन चुका है अनचाहा मेहमान

 

team india india vs england Ind vs Eng