टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेलेगी लेकिन इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर ब्रेक लता हुआ दिखाई दे रहा है। हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दौरे पर रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है जिसमें उन्होंने कई बड़ी बातें बताई हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर (Gautam Gambhir) ने साफ कर दिया है कि अगर पर्थ टेस्ट के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होते हैं तो जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करते हउए दिखेंगे। इसके अलावा उन्होंने कई और खिलाड़ियों की भी बात की है जिससे साफ हो गया है कि कौन से 11 खिलाड़ी पहले मैच में खेलने वाले हैं। आइए आपको भी बताते हैं।
केएल राहुल करेंगे ओपनिंग
हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा के ना होने पर टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी तो वहीं ओपनिंग के लिए केएल राहुल को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि कएल राहुल एक ऐसे बल्लेबाज हैं तो टीम के लिए किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और रोहित के ना होने पर वो ओपनिंग के लिए अच्छा विकल्प होंगे। हालंकि केएल राहुल का हालिया फॉर्म सवालों के घेरे में बना हुआ है।
ध्रुव जुरैल की होगी प्लेइंग 11 में एंट्री
विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल पर्थ टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे। जुरैल ने टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड सीरीज में डेब्यू किया था और उनके प्रदर्शन शानदार रहा था। लेकिन उसके बाद उनको प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। पर्थ में होने जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में जुरैल को शामिल किया जा सकता है। जुरैल पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में हैं और इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं। जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में उन्होंने अर्धशतक जड़ा और टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला।
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा का पहले टेस्ट से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है तो ऐसे में केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली रहेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर में टीम का अहम हिस्सा रहेंगे और ध्रुव जुरैल को उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिलेगा। ऑलराउंडर के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी और रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जाएगा। तो वहीं तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप सिंह के हाथों में होगी।
टीम इंडिया प्लेइंग 11- केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तानी), मोहम्मद सिराज, आकाशदीप सिंह