भारतीय टीम इस समय 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया लगातरा बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और हाल ही में भारत ने टी20 विश्व कप बई अपने नाम किया था।
आने वाले दिनों में टीम इंडिया का शेड्यूल काफी टाइट होने वाला है और क्रिके फैंस को काफी धमाकेदार क्रिकेट देखने को मिलेगी। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित हो चुकी है जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तानी करते हुए नजर आएंगे और उनके भाई क्रुणाल पांड्या की भी टीम में वापसी होती दिख रही है।
सितंबर 2026 में अफगानिस्तान दौरा
टीम इंडिया के लिए आने वाले दिनों में काफी क्रिकेट खेलना है और इसको लेकर शेड्यूल काफी टाइट नजर आ रहा है। सितंबर 2026 में होंने वाले अफगानिस्तान दौरे को लेकर टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही हो सकता है और इसको लेकर टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। भारत को 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए अफगानिस्तान के दौरे पर जाना है। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जाएगी।
शिवम दुबे-क्रुणाल करेंगे टीम में वापसी
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि लगातार मैच होने के चलते मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को आराम देने पर विचार कर सकता है। इसके अलावा टीम में उपकप्तानी की जिम्मेदारी यशस्वी जयसवाल सौंपी जा सकती है। इसी के साथ इस दौरे पर शिवम दुबे और क्रुणाल पांड्या वापसी करते हउए नजर आ सकते हैं।
टी20 में भारत का शानदार प्रदर्शन
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। हर सीरीज के साथ टीम और भी ज्यादा मजबूत होती जा रही है। भारतीय बल्लेबाज बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं तो गेंदबाजी में अरशदीप से लेकर वरुण चक्रवर्ती तक सभी सानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि अफगानिस्तान दौरे के लिए टीम इंडिया 16 सदस्य टीम में कौन से खिलाड़ी जगह बना पाएंगे।
भारत का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जयसवाल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, यश दयाल, मयंक यादव
यह भी पढ़िए- जय शाह से नाराज अजिंक्य रहाणे ने हमेशा के लिए भारत छोड़ने का किया फैसला, अब इस देश के लिए खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट