Ajinkya Rahane: टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। लेकिन टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन चिंताओं का कारण बना हुआ है। इसी के साथ एक भारतीय खिलाड़ी इस टीम में ना चुने जाने के चलते नाराज भी नजर आ रहा है।
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लेकर खबरें सामनें आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में शामिल नहीं हो पाने के चलते वो जय शाह से नाराज हैं। इसी के चलते अब वो भारत के लिए नहीं बल्कि किसी और देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़िए- IPL 2025 ऑक्शन में बोरा भरकर पैसा ले जाएगा ये खूंखार बल्लेबाज, पिछली 5 पारी में ठोक चुका है 3 शतक और 1 अर्धशतक
अजिंक्य रहाणे हुए जय शाह से नाराज
ऑस्ट्रेलिया में पिछली बार हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से जीत हासिल की थी। उस समय टीम इंडिया की कप्तानी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने की थी। लेकिन इस बार उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है। खबरों की मानें तो इसी बात के चलते रहाणे (Ajinkya Rahane) जय शाह और टीम मैनेजमेंट से नाराज भी चल रहे हैं और उन्होंने किसी और देश में क्रिकेट खेलने का मन बना लिया है।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया में उनके प्रदर्शन की बात करें तो वो शानदार रहा है, फिर चाहे उनकी कप्तानी हो या उनकी बल्लेबाजी। ऑस्ट्रेलिया में रहाणे ने 42 से ज्यादा की औसत के साथ 884 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी निकले हैं।
अजिंक्य रहाणे ने किया काउंटी खेलने का फैसला
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं हो पाने के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अब पासला कर लिया है कि वो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए जाएंगे। साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले उन्हेंने लीसेस्टर के साथ काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया था। लेकन उसके बाद बिजी सेड्यूल के चलते वो काउंटी क्रिकेट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन इस साल वो काउंटी खेलने के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं।
लीसेस्टर की तरफ से खेलेंगे काउंटी
साल 2023 में लीसेस्टर के साथ काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को साइन किया गया था। इस बार वो इसमें खेलते हुए नजर आएंगे क्योंकि भारत में वो फिलहाल कोई मैच नहीं खेल रहे हैं और टीम इंडिया का हिस्सा भी नहीं हैं। काउंटी में वो वन-डे कप और 5 काउंटी चैम्पियनशिप के मैच खेलेंगे। उनके टीम णें सामिल होने के बाद लीसेस्टरशायर के क्रिकेट निदेशक क्लॉड हेंडरसन ने कहा, "हम लीसेस्टरशायर में अजिंक्य जैसे किसी खिलाड़ी का स्वागत करते हुए बहुत रोमांचित हैं।"