पर्थ टेस्ट से रोहित शर्मा ने खुद को किया बाहर, तो BCCI आनन-फानन में इस बल्लेबाज को भेज रहा ऑस्ट्रेलिया, यशस्वी के साथ करेगा ओपन

टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुद को इस मैच बाहर कर लिया है।

author-image
CAH Cricket
New Update
Rohit Sharma

टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुद को इस मैच से बाहर कर लिया है, जिसके लिए उन्होंने अपने निजी कारणों का हवाला दिया है। 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आ सकते हैं तो वहीं सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा रहा है जो कि पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह ले सकता है। आइए आपको बताे हैं कि कौन है ये बल्लेबाज…

यह भी पढ़िए- विराट कोहली के संन्यास लेने की हर वक्त दुआ मांग रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, जल्द से जल्द हथियाना चाहता है उनकी जगह

रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग!

Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने निजी कारणों का हावला देते हुए खुद को बाहर कर लिया है। बीसीसीआई उनकी जगह सलामी बल्लेलबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर सकती है। मयंक अग्रवाल पिछले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 9 पारियों में 273 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 30.33 का रहा है। 

रोहित शर्मा ने खुद को किया बाहर

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही दी थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेडे में टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा था, "अभी मैं निश्चित नहीं हूं कि मैं जाऊंगा या नहीं, लेकिन देखते हैं। उम्मीद है कि मैं जाऊंगा।" खबरों की मानें तो रोहित दूसरी बार फिर से पिता बनने वाले हैं जिसके चलते वो इस दौरे का पहला मैच छोड़ रहे हैं। 

मयंक अग्रवाल का टेस्ट में प्रदर्शन

मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इसके साथ घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत के लिए खेलते हुए मयंक ने 36 टेस्ट पारियों में 1488 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 41.33 का रहा है और उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह पर्थ टेस्ट के लिए उनको टीम में शामिल किया जा सकता है। 

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6... वेस्टइंडीज दौरे पर गए फिल साल्ट ने काटा बवाल, 148 रन की धुंआधार पारी खेल मचाया कोहराम

 

Rohit Sharma ind vs aus MAYANK AGARWAL Border Gavaskar Trophy 2024-25