टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया के लिए कई बार मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं। लेकिन हाल के दिनों में उनके बल्ले से रन नहीं बरस पा रहे हैं। जिसके बाद से ही लोगों ने उनके रिटायरमेंट को लेकर बात करनी शुरू कर दी है। टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो बीते काफी समय से विराट कोहली (Virat Kohli) के रिटायर होने की दुआ मांग रहा होगा। ऐसा इसलिए ताकि विराट के जाने के बाद वो टीम इंडिया में अपनी जगह बना पाए। लेकिन कौन है ये खिलाड़ी जो विराट कोहली को रिटायर करवाना चाहता है, आइये जानते हैं....
यह भी पढ़िए- टी20 फॉर्मेट से BCCI ने की गौतम गंभीर की छुट्टी, VVS नहीं शुभमन गिल के इस करीबी दिग्गज को बनाया नया हेड कोच
कब होगी श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी?
टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर चुके श्रेयस अय्यर बीते काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टीम इंडिया में उनके लिए अब जगह नहीं बन पा रही है। लेकिन अगर विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करते हैं तो उनकी जगह टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता है। लेकिन क्या विराट कोहली इतनी जल्दी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे या उनमें अभी और क्रिकेट बाकि है।
क्या विराट कोहली लेंगे संन्यास?
विराट कोहली (Virat Kohli) का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है जिसके चलते उनको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह उनकी रिटायरमेंट की खबरों से बाजार गर्म है। लेकिन उनकी फिटनेस और माइंडसेट को देखते हुए लगता नहीं है कि वो अभी संन्यास लेने के मूड में हैं। हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया को टी20 विश्व कप जिताया है और फाइनल में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अगर उनके बल्ले से रन निकलते हैं तो एक बार फिर से वो रिटायरमेंट की खबरों पर विराम लगा देंगे।
शानदार फॉर्म में हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर भी टीम इंडिया के शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। साल 2023 में हुए विश्व कप में भी उन्होंने अपने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया था और उनके बल्ले से 2 शतक भी निकले थे। श्रेयस अय्यर का हालिया फॉर्म भी शानदार चल रहा है। रणजी ट्रॉफी में उनका बल्ला जमकर गरज रहा है। ओडिशा के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने दोहरा शतक जड़ा है तो वहीं इससे पहले महाराष्ट्र के खिलाफ भी उन्होंने शतक मारा था। अपने इस दमदार प्रदर्शन से उन्होंने टीम इंडिया में एंट्री के लिए एक बार फिर से दावेदारी पेश कर दी है।
यह भी पढ़िए- ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी कराने के लिए इस खिलाड़ी को संन्यास दिलाएंगे गंभीर, किसी भी हाल में नहीं देंगे मौका