6,6,6,6,6,6,6,6..... ऑस्ट्रेलिया में आया दूसरा ट्रेविस हेड, 50 ओवर क्रिकेट में रचा इतिहास, 148 गेंदों पर खेल डाली 257 रन की तूफानी पारी

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड की तरह ही इस टीम के एक और खिलाड़ी ने 2018 में खेले गए एक मुकाबले में 23 छक्के जड़कर विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ा दी थी।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
head

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में ऐसे कई खिलाड़ी है जो वाइट बॉल क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इन बल्लेबाजों का बेखोफ अंदाज दुनियाभर के गेंदबाजों के लिए बुरे सपने की तरह रहता है। ऐसा ही एक खिलाड़ी है, जिसने 2018 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के डोमेस्टिक एकदिवसीय टूर्नमेंट में खेली गई ये पारी आज भी ऑसट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़ी पारियों में से एक है।

यह भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड से मिली हार के 6 दिन बाद आया आर अश्विन को होश, खुद को ठहराया इस शिकस्त का सबसे बड़ा दोषी

डार्सी शॉर्ट ने खेली थी ऐतिहासिक पारी

 D;Arcy short

कंगारू टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट (D’Arcy Short) ने साल 2018 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए क्विंसलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया था। सिर्फ गेंदों में रनों की पारी खेलते हुए विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ा दी थी। डार्सी तीसरे ओवर में बैटिंग करने आए तो उनकी टीम का स्कोर एक विकेट रन था। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने बल्ले से मैदान पर वो चमत्कार किया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। इस पारी की बदौलत ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने उस मुकाबले में 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था।

23 छक्के जड़कर बनाया था रिकॉर्ड

डार्सी शॉर्ट ने दोहरा शतक के स्ट्राइक रेट के साथ जड़ा था। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 23 छक्के जड़े थे। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिस्ट ए क्रिकेट में आज तक कोई भी बल्लेबाज एक पारी में इतने छक्के नहीं जड़ पाया था। वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी इंग्लैड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एक पारी में 17 छक्के जड़े थे। खास बात ये रही की डार्सी ने 50, 100 और 150 का आंकड़ा छक्के से ही पूरा किया था।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने जीता था मुकाबला

2018 में खेले गए उस मुकाबले की बात करें तो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंसलैंड के सामने 388 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में क्विंसलैंड की टीम 42.3 ओवरों में 271 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी, जिसके चलते वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 116 रनों से जीता था। क्विंसलैंड के लिए सैम हीजलेट ने शकतीय पारी खेली थी। हालांकि उनकी ये शतकारी पारी डार्सी शॉर्ट के दोहरे शतक के सामने फीकी पड़ गई थी। 

यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर ने नए ओपनर का किया ऐलान, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पाचों टेस्ट में यही करेगा यशस्वी के साथ ओपनिंग

 

 

Australia Cricekt Team