नीतीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा 77 साल पुराना रिकॉर्ड, तो रोहित शर्मा के नाम पर लगा धब्बा, IND vs AUS दूसरे टेस्ट में बने 10 बड़े रिकॉर्ड

Published - 08 Dec 2024, 06:57 AM

IND vs AUS Stats Record

एडिलेड में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मैच (IND vs AUS) में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ऑस्ट्रेलिया टीम ने दमदार प्रदर्शन कर रोहित शर्मा एंड कंपनी को 10 विकेट से धूल चटाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया पहली पारी में 180 रनों ओर ढेर हो गई।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक और मार्नस लाबुशेन के अर्धशतक के बूते 337 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर 157 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में 175 रन ही बना पाई, जिसके बाद कंगारू टीम ने 3.2 ओवर में 19 रन जड़कर मैच पर कब्जा कर लिया। इस मुकाबले (IND vs AUS) में भारतीय टीम के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुए।

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में बने ये 10 रिकॉर्ड

IND vs AUS: पिंक बॉल से भारत को मिली शर्मनाक हार

1. टेस्ट की प्रत्येक पारी में नंबर-7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए टॉप स्कोरर (भारत)

  • चंदू बोर्डे बनाम इंग्लैंड कोलकाता 1961-62
  • एमएस धोनी बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2011
  • रविचंद्रन अश्विन बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 2018
  • नीतीश रेड्डी बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2024

2. कप्तान के रूप में पैट कमिंस का आठवां पांच विकेट हॉल। उनके अलावा अब तक यह कारनामा केवल इमरान खान (12) और रिची बेनाउड (9)

3. डे-नाइट टेस्ट मैच में टीमों के सर्वाधिक रन

  • 383 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाक एडिलेड 2019
  • 379 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत एडिलेड 2024
  • 369 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दुबई 2016
  • 362 न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड माउंट माउंगानुई 2023

4. डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक (गेंदों का सामना)

  • 111 गेंद: ट्रेविस हेड बनाम भारत एडिलेड 2024
  • 112 गेंद: ट्रेविस हेड बनाम इंग्लैंड होबार्ट 2022
  • 125 गेंद: ट्रेविस हेड बनाम वेस्टइंडीज एडिलेड 2022
  • 139 जे रूट बनाम वेस्टइंडीज एजबेस्टन 2017
  • 140 असद शफीक बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन 2016

5. डे-नाइट टेस्ट में सबसे अधिक शतक

  • 4 मार्नस लैबुशेन
  • 3 ट्रैविस हेड
  • 2 असद शफीक और दिमुथ करुणारत्ने

6. एक कैलेंडर वर्ष में 50+ विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

  • 74 कपिल देव (1979)
  • 75 कपिल देव (1983)
  • 51 जहीर खान (2002)
  • 50 जसप्रीत बुमराह (2024) *

7. टेस्ट में मिशेल स्टार्क के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

  • 6/48 IND vs AUS एडिलेड 2024
  • 6/50 बनाम श्रीलंका गॉल 2016
  • 6/66 बनाम पाकिस्तान एडिलेड 2019
  • 6/111 बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2015
  • 6/154 बनाम एसए पर्थ WACA 2012

8. किसी भारतीय कप्तान की लगातार सबसे अधिक हार

  • 6 एमएके पटौदी (1967-68)
  • 5 सचिन तेंदुलकर (1999-00)
  • 4 दत्ता गायकवाड़ (1959)
  • 4 एमएस धोनी (2011)
  • 4 एमएस धोनी (2014)
  • 4 विराट कोहली (2020-21)
  • 4 रोहित शर्मा (2024) *

9. ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम समय में खेले गए टेस्ट (गेंदों के मामले में)

  • 656 ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मेलबर्न 1932
  • 866 ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका ब्रिसबेन 2022
  • 911 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड सिडनी 1895
  • 1031 IND vs AUS एडिलेड 2024
  • 1034 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड ब्रिसबेन 1950

10. ऑस्ट्रेलिया ने 13 डे-नाइट टेस्ट मैच खेलते हुए 12 मुकाबले जीते और एक मैच में हार का मुंह देखा। जबकि एडिलेड में अब तक कंगारू टीम ने एक भी पिंक बॉल टेस्ट मैच नहीं गंवाया है।

यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप होंगे कप्तान रोहित शर्मा! ये खिलाड़ी होगा नया कैप्टन

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक तीनों फॉर्मेट के लिए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, BCCI ने इन 4 खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी

Tagged:

jasprit bumrah ind vs aus Virat Kohli Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.