आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को साउदी अरब में चल रही आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदरबाद ने अपने खेमे का हिस्सा बनाया है। फ्रेंचाइजी ने मोटी रकम देकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल के मंच पर कातिलाना गेंदबाजी कर पहचान बनाई है। इस लीग के दमदार प्रदर्शन के बूते ही वह टीम इंडिया में भी जगह पाने में सफल रहे थे।
चैंपियन टीम का हिस्सा होंगे हर्षल पटेल
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को खरीदने में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद दिलचस्प नजर आईं। इन दोनों टीमों ने उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए लंबी लड़ाई लगी। लेकिन उनकी रकम 6.75 तक पहुंच जाने के बाद गुजरात टाइटंस पीछे हट गई और एसआरएच ने 6.75 करोड़ की बोली लगाकर बीडींग वॉर खत्म की। हालांकि, इसके बाद पंजाब किंग्स ने RTM कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें वापिस टीम से जोड़ने में रुचि दिखाई। लेकिन सनराइजर्स ने आठ करोड़ का दांव खेल बाजी जीत ली।
पंजाब किंग्स का था हिस्सा
भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से दर्शकों को प्रभावित किया है। उन्होंने अपने धुआंधार प्रदर्शन से सबके दिलों में अपनी छाप छोड़ी। हालांकि, उनका आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसके चलते प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। पिछले सीजन वह विकेट लेने के लिए संघर्ष करते नजर आए थे। बता दें आईपीएल 2024 से पहले हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा थे। आईपीएल 2023 के फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से आरसीबी ने भी उनका साथ छोड़ दिया।
इस सीजन किया था आईपीएल डेब्यू
पिछले 12 सालों से हर्षल पटेल (Harshal Patel) आईपीएल का हिस्सा है। आईपीएल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से उन्होंने डेब्यू किया था। लेकिन इस सीजन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताया और पाँच सीजन तक अपने साथ जोड़े रखा। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते वह आरसीबी से अलग हो गए और फिर दिल्ली कैपिटल्स ने उनका हाथ थामा। तीन सीजन तक इस टीम के लिए खेलने के बाद उनकी बैंगलुरु में वापसी हुई। 2021 से 2023 तक वह आरसीबी की जर्सी में नजर आए। हर्षल पटेल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 106 मैच की 103 पारियों में 135 विकेट झटकी है।
फ्रेंचाइजी: सनराइजर्स हैदराबाद
बेस प्राइस: 2 करोड़
ऑक्शन प्राइस: 8 करोड़