आईपीएल 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। रीटेंशन लिस्ट सामने आने के बाद ये तो साफ हो गया है कि इस बार मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल होने वाले हैं।
खबरों की मानें तो 24 और 25 नवंबर को रियाद में मेगा ऑक्शन करवाने की तैयारी चल रही है और इस बात की आधिकारिक पुष्टि भी हो चुकी है। सभी खिलाड़ियों की तरफ से मेगा ऑक्शन को लेकर बेस प्राइस भी तय कर लिया गया है। केएल राहुल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अफने आप को 2 करोड़ की कैटेगरी में रखा है। इसके साथ ही आपको बताते हैं कि और कौन से भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने खुद को 2 करोड़ की कैटेगरी में रखा है।
यह भी पढ़िए- IPL 2025 से पहले खिलाड़ी से अचानक कोच बन गया ये भारतीय दिग्गज, Virat Kohli से है खास रिश्ता
IPL 2025 मेगा ऑक्शन का बज गया बिगुल
मेगा ऑक्शन की तारीखों और जगह का ऐलान किया जा चुका है। सभी टीमों की तरफ से रीटेंशन लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जिसके बाद से साफ हो गया है कि इस बार के मेगा ऑक्शन में कई बड़े भारतीय और विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। सभी टीमों में बड़ो बदलाव होते हुए नजर आएंगे। इस बार के मेगा ऑक्शन में कई टीमों को नए कप्तान की तलाश होगी तो खिलाड़ी अपनी नई टीम की तलाश में होंगे। केएल राहुल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ियों पर हर किसी टीम की नजर जरूर होगी।
Rishabh Pant ने 2 करोड़ रखा बेस प्राइस
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल ने मेगा ऑक्शन में खुद के लिए 2 करोड़ रुपये का बेस प्राइस तय किया है। बेस प्राइस तय होने का मतलब है कि इन खिलाड़ियों की बोली 2 करोड़ रुपये से शुरू होगी। हर बार ऑक्शन में कई कैटेगरी बनाई जाती हैं और खिलाड़ी अपने हिसाब से खुद के लिए कैटेगरी चुनते हैं। सबसे कम बेस प्राइस की कैटेगरी इस बार 30 लाख रुपये की होने जा रही है। ज्यादातर अनकैप्ड खिलाड़ी इस कैटेगरी में सामिल होते हैं।
इन भारतीय दिग्गजों ने 2 करोड़ रखा बेस प्राइस
ऋषभ पंत और केएल राहुल के साथ साथ कई और भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने मेगा ञक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय किया है। आइए आपको दिखाते हैं पूरी लिस्ट…
केएल राहुल
ऋषभ पंत
श्रेयस अय्यर
आर अश्विन
युजवेंद्र चहल
मोहम्मद शमी
खलील अहमद
दीपक चाहर
वेंकटेश अय्यर
आवेश खान
ईशान किशन
मुकेश कुमार
भुवनेश्वर कुमार
प्रसिद्ध कृष्णा
टी नटराजन
देवदत्त पडिक्कल
क्रुणाल पांड्या
हर्षल पटेल
अर्शदीप सिंह
वाशिंगटन सुंदर
शार्दुल ठाकुर
मोहम्मद सिराज
उमेश यादव