'सांस तो लेने दे भाई...' यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में सुबह-सुबह ठोक दिया शतक, तो सोकर उठे फैंस हुए हैरान, फिर की जमकर तारीफ

Yashasvi Jaiswal: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने कंगारू धरती पर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Yashasvi Jaiswal scored a century early in the morning in Perth when he woke up the fans were surprised then praised him fiercely

Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पर्थ के ऑप्टस मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहली पारी में 150 रनों पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने दूसरी पारी में दमदार वापसी की और इस मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट खोए 171 रन बना लिए थे। भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस पारी के सबसे बड़े हीरो रहे। महज 24 घंटों के अंदर इस बल्लेबाज ने शानदार वापसी की और एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। उन्होंने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन सुबह फैंस के उठने से पहले ही शतक ठोक दिया, इसके बार तो लोग हैरान रह गए, इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन से लगा सकते हैं।

Yashasvi Jaiswal ने पर्थ टेस्ट में ठोका शतक

पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा। पहली पारी में शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे जायसवाल ने दूसरी पारी में धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और 205 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ दिया। जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल तीसरे भारतीय बन गए हैं। इस शतकीय पारी की बदौलत और केएल राहुल (KL Rahul) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए की गई 206 रनों की साझेदारी से यशस्वी ने भारत को पर्थ टेस्ट में मजबूत स्थिति में ला दिया है।

यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा की जगह पारी की शुरुआत करने आए केएल राहुल ने भी अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। हालांकि वह शतक जड़ने से चूक गए। लेकिन ये उनके करियर की एक और यादगार पारी रही। राहुल ने 177 गेंदों का सामने करते हुए 77 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके निकले। कोई भी कंगारू गेंदबाज दूसरी पारी के शुरुआती ओवर्स में राहुल-जायसवाल की जोड़ी को बीट नहीं कर पाया। वहीं अगर बात करें यशस्वी जायसवाल की तो फैंस सोशल मीडिया पर उनकी इस पारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जिसका अंदाजा एक्स पर आ रहे एक के बाद एक लाजवाब रिएक्शन देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं। 

Yashasvi Jaiswal की तारीफों में फैंस ने ऐसे बांधे पुल

 

https://x.com/VBharadwaj31/status/1860526127082799322

ind vs aus kl rahul yashasvi jaiswal