"भाई तू सिर्फ टेस्ट खेल", 267 की रन चेज में Rishabh Pant की कछुआ छाप बल्लेबाजी देख भड़के फैंस, जमकर सुनाई खरी-खोटी
"भाई तू सिर्फ टेस्ट खेल", 267 की रन चेज में Rishabh Pant की कछुआ छाप बल्लेबाजी देख भड़के फैंस, जमकर सुनाई खरी-खोटी

शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 की पांचवीं हार झेलनी पड़ी। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पैट कमिंस की टीम ने 267 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में दिल्ली 199 रन बनाने में कामयाब हुई और मुकाबला हार गई। इसकी वजह से कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सोशल मीडिया पर फैंस ने फटकार लगाते हुए डीसी के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

दिल्ली कैपिटल्स ने झेली हार

  • दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लाजवाब रहा।टीम के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने विपक्षी टीम पर कहर बरपाया।
  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 267 रन का टारगेट सेट किया। एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद और नीतीश कुमार रेड्डी भले ही अच्छी पारी नहीं खेल पाए।
  • लेकिन ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और शाहबाज अहमद ने अपनी तूफ़ानी पारी से तबाही मचा दी। इन तीनों बल्लेबाजों ने दिल्ली के गेंदबाजों की कुटाई कर टीम के स्कोर को 266 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

Rishabh Pant दिल्ली को जीत दिलाने में रहे नाकाम

  • ट्रेविस हेड के बल्ले से 32 गेंदों पर 89 रन निकले, जबकि अभिषेक शर्मा 12 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए। अंत में शाहबाज अहमद ने 29 गेंदों में 59 रन की अहम पारी खेली। जवाब में कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने निराशाजनक बल्लेबाजी की।
  • जेक मैकगर्क ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 65 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। हालांकि, उन्हें किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 35 गेंदों पर 44 रन की पारी खेलकर आउट हुए। ऐसे प्रदर्शन के बूते डीसी 199 रनों पर ढेर हो गई और 67 रन से हार झेली।
  • लिहाजा, फैंस कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से निराश हुए, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2024 में यह पांचवीं हार है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी दसवीं जीत दर्ज की।

Rishabh Pant को फैंस ने लगाई फटकार

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां