बड़ी खबर: T20 World Cup 2024 से पहले बदला गया उपकप्तान, RCB के इस स्टार खिलाड़ी को मिली कमान
बड़ी खबर: T20 World Cup 2024 से पहले बदला गया उपकप्तान, RCB के इस स्टार खिलाड़ी को मिली कमान

T20 World Cup 2024: 2 जून से वेस्टइंडीज़ औऱ यूएसए की मेज़बानी में टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम विश्व कप में भाग लेगी. 30 अप्रैल को मेगा इवेंट के लिए भारतीय 15 सदस्यीय दल का ऐलान भी किया जा चुका है. हालांकि टी-20 विश्व कप में अचानक आरसीबी के एक खिलाड़ी को उपकप्तानी का ज़िम्मा दिया गया है.

T20 World Cup 2024 में बनाया गया उपकप्तान

  • टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए 3 मई को वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है. टीम की कमान रोवमैन पॉवेल को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तानी का ज़िम्मा तेज़ गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ (Alzarri Joseph)को दिया गया है.
  • फिलहाल जोसेफ आईपीएल 2024 में आरसीबी की ओर से भाग ले रहे हैं. हालांकि अचानक उन्हें उपकप्तानी का ज़िम्मा देना किसी सरप्राइज़ से कम नहीं है.
  • वेस्टइंडीज़ अपना पहला मुकाबला 2 जून को ही पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलेगी. इसके अलावा वेस्टइंडीज़ के साथ पपुआ न्यू गिनी, यूगांडा, न्यूज़ीलैंड और अफागानिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है.

कैसा रहा है अल्ज़ारी जोसेफ का हालिया प्रदर्शन?

  • तेज़ गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ को आरसीबी ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में 11.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.
  • लेकिन आरीसीबी को ये दांव काफी मंहगा पड़ा. उन्हें शुरुआत तीन मैच में खेलने का मौका मिला. लेकिन वे खासा कमाल नहीं कर सके और टीम के लिए निराश प्रदर्शन किया.
  • जोसेफ ने 3 मैच में 11.90 की मंहगी इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च करते हुए केवल 1 विकेट हासिल किया. हालांकि मेगा इवेंट में वेस्टइंडीज़ को उनसे खासा उम्मीदें हैं. जोसेफ ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 22 मैच में 35 विकेट अपने नाम किया है.

T20 World Cup 2024 के लिए वेस्टइंडीज़ का स्क्वाड

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, निकोलसन पूरन, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच टीम इंडिया को लगा झटका, टेस्ट रैंकिंग में दुश्मन टीम ने दिया गहरा जख्म, फाइनल से हो सकती है छुट्टी!