video-shah rukh khan boosted the morale of KKR players in the dressing room after the defeat against rr

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपने छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में फ्रेंचाइजी ऑनर शाहरुख खान भी अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए ईडन गार्डन के मैदान पर पहुंचे थे. किंग खान ने इस दौरान रोमांचक मुकाबले का जमकर आनंद लुठाया. लेकिन, अंत में मिली हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर समेत कई खिलाड़ी मायूस नजर आए.

इस बीच शाहरूख खान (Shahrukh Khan) का वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में अपनी पाठशाला लगाई और हार के बाद प्लेयर्स का मनोबल बढ़ाया. आइए जानते हैं राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद किंग खान ने प्लेयर्स को कैसे मोटिवेट किया?

राजस्थान ने KKR को उन्हीं के घर में 2 विकेट से रौंदा

  • आईपीएल 2024 के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के खिलाफ अपने ही घर ईडन गार्डन में 2 विकेट से हार का मुंह ताकना पड़ा.
  • सुनील नरेन ने 56 गेंदों में 109 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनकी इस पारी में 13 चौके और 6 छक्के देखने को मिले.
  • लेकिन, जोस बटलर की मैज जिताऊ पारी के सामने केकेआर के ऑलराउंडर की पारी की चमक फीकी पड़ गई. बटलर ने नाबाद 107 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत भी दिलाई.

ड्रेसिंग रूम में SRK ने लगाई पाठशाला

  • इस मुकाबले को भले ही राजस्थान ने 2 विकेट से जीत लिया हो. लेकिन, यह नहीं भूलना चाहिए कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी अच्छा क्रिकेट खेला. केकेआर ने बल्लेबाजी से गेंदबाजी में कंट्रोल दिखाया.
  • जिसकी वजह से RR को आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर जीत मिल सकी. बटलर आउट हो गए होते तो केकेआर इस मैच को अपने नाम करने मे सफल नहीं हो सकी. बहरहाल, हार-जीत क्रिकेट का हिस्सा है.
  • फैंस को एक मजेदार और रोचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में मिली हार के बाद शाहरूख खान ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए.

हार के बाद ‘किंग खान’ ने प्लेयर्स को किया मोटिवेट

  • शाहरूख खान (Shahrukh Khan) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में नजर आए. उन्होंने हार के बाद मेंटॉर गौतम गंभीर समेत अन्य प्लेयर्स का हौसला बढ़ाया. शाहरूख खान ने अपनी टीम के प्लेयर्स के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा,

”हम हार डिजर्व नहीं करते थे. लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजो में सामना करना पड़ता है. हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे आप सब पर गर्व है. आपका मनोबन गिरना नहीं जाना चाहिए. हमे खुशी महसूस करनी चाहिए कि हमने मैदान पर जबरदस्त ऊर्जा दिखाई. GG (गौतम गंभीर) को भी निराश नहीं होना है.

ईमानदारी से मैं किसी खिलाड़ी का पर्सनल नाम नहीं लूंगा, मैदान पर सभी प्लेयर्स एर्नजी से भरे हुए थे. आप सबको बधाई कि अच्छा क्रिकेट खेला. हम अगले मैच में बेहतर प्लानिंग के साथ बाउंस बैक करेंगे. सभी का शुक्रिया…गॉड ब्लेस यू.”

यह भी पढ़ें: ‘मैं धोनी-कोहली से सीख रहा हूं’, मैन ऑफ द मैच बने जोस बटलर ने बयान से जीता दिल, भारतीयों को गुरू बता लूट ली महफिल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...