video-rishabh-pant-apologized-to-cameraman-after dc vs gt ipl 2024 match-40

24 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में हुए आईपीएल 2024 मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने गुजरात टाइटंस (जीटी) को चार रनों से हरा दिया. दिल्ली की जीत में खुद कप्तान का भी अहम योगदान रहा. उनके द्वारा खेली गई तूफानी पारी के दम पर ही टीम को जीत मिली. उन्होंने इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक लगाया.

महज 43 गेंदों में 88 रन बनाकर उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता. लेकिन उन्होंने अपनी ही बल्लेबाजी के दौरान कैमरामैन को चोटिल कर दिया, जिसके लिए उन्होंने अब माफी मांगी है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है.

Rishabh Pant की गेंद से कैमरामैन को लगी चोट

  • दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी सबसे विस्फोटक बल्लेबाजी आखिरी ओवर में दिखाई, जहां उन्होंने मोहित शर्मा की गेंद पर 31 रन बनाए.
  • दुर्भाग्य से उनका एक जोरदार छक्का एक कैमरापर्सन को लग गया. आपको बता दें कि पंत ने अपनी 88 रनों की नाबाद पारी में कुल 8 छक्के लगाए.
  • इन 8 छक्कों में से 4 तो उन्होंने आखिरी ओवर में ही जड़े थे. उनके इसी गगनचुंबी छक्के ने कैमरामैन को भी इंजर्ड कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. ऐसे में पंत ने कैमरामैन से माफी मांगी.
  • उनका माफी मांगने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां वीडियो देखें

पंत का कैमरामैन से माफी मांगते हुए वीडियो वायरल

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कैमरामैन से माफी मांगने का वीडियो आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
  • साथ ही इस दौरान टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग भी कप्तान के साथ मौजूद थे. वीडियो में पंत ने कैमरामैन से माफी मांगी और उनके जल्द से जल्द अच्छे होने की कामना की.
  • वीडियो में पंत को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, ‘माफ करें देबाशीष भाई, मेरा इरादा आपको मारना नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि आप ठीक हो जाएंगे और शुभकामनाएं.’

दिल्ली कैपिटल्स ने यह मैच 4 रन से जीत लिया

  • मैच की बात करें तो आईपीएल 2024 का 40वां मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया.
  • मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 224 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 43 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 88 रन की पारी खेली.
  • जवाब में गुजरात सिर्फ 220 रन ही बना सकी, नतीजा यह हुआ कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम 4 रनों से मैच हार गई. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 39 गेंदों में 65 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.

ये भी पढ़ें : मोहम्मद सिराज का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता कटना तय! रिप्लेस करने को तैयार है ये 3 खूंखार गेंदबाज