T20 World Cup 2024 के लिए भारत ने ऐसे की जर्सी लॉन्च, VIDEO देख पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश
T20 World Cup 2024 के लिए भारत ने ऐसे की जर्सी लॉन्च, VIDEO देख पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश

भारतीय क्रिकेट फैंस को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था वह आ गया है। सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च कर दी है। भारतीय बोर्ड ने धमाकेदार अंदाज में टीम की जर्सी का खुलासा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो आइए देखने हैं कि कैसी नजर आ रही है टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम की नई किट?

T20 World Cup 2024 के लिए हुई नई जर्सी लॉन्च

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। 2 जुन को वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में मार्की टूर्नामेंट का आगाज होगा।
  • लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, भारतीय बोर्ड ने विश्व कप के लिए नई जर्सी लॉन्च की है। 6 मई को शानदार अंदाज में बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जर्सी रिविल की।
  • धर्मशाला में हेलिकॉप्टर से टीम इंडिया की नई जर्सी का खुलासा हुआ। जर्सी की बात की जाए तो कंधों पर नारंगी और सफेद धारियों के साथ भारत का पारंपरिक नीला रंग है। इसके अलावा कॉलर पर भारतीय झंडे के रंग नजर आ रहे हैं।
  • बीसीसीआई का यह लॉन्चिंग स्टाइल फैंस को काफी पसंद आया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, कुछ प्रशंसकों का कहना है कि भारत के इस अंदाज को देखकर पाकिस्तान टीम के होश उड़ जाएंगे।

विश्व कप में होंगे चार ग्रुप

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा कुल 20 टीमें होंगी, जिन्हें पांच-पांच के ग्रुप में बराबर-बराबर बांटा गया है। भारतीय टीम को ग्रुप ए में जगह मिली है, जिसका हिस्सा पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए है।
  • इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान ग्रुप बी में शामिल है। ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी को जगह मिली। जबकि साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपालग्रुप डी में होगी।

यह टीमें होंगे T20 World Cup 2024 का हिस्सा

  • ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
  • ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
  • ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
  • ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

  • 5 जून को भारत बनाम आयरलैंड (न्यूयॉर्क)
  • 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान (न्यूयॉर्क)
  • 12 जून को भारत बनाम यूएसए (न्यूयॉर्क)
  • 15 जून को भारत बनाम कनाडा (फ्लोरिडा)

इन खिलाड़ियों को मिला भारतीय टीम में मौका

  • टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
  • रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां