प्लेऑफ में पहुंचने के बाद विराट कोहली ने बयान देकर मचाई सनसनी, IPL 2024 छोड़ने का किया ऐलान

Virat Kohli: आरसीबी (RCB) के लिए 18 मई का दिन एक फिर लकी और यादगार साबित हुआ है. बैंगलोर ने 18 मई को सीएसके (RCB vs CSK) के खिलाफ खेले गए मस्ट विन मैच में 27 रन से जीत दर्ज करते हुए आईपीएल 2024 (IPL 2024)  के लिए प्लेऑफ में जगह बनाई.

आरसीबी का प्लेऑफ में पहुँचने का सफर काफी हैरान और रोमांचित करने वाला है. खासकर आरसीबी फैंस इस सफर को शायद ही कभी भूलेंगे. बता दें कि टीम ने लगातार 6 मैच जीतते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है. टीम के प्लेऑफ में पहुँचने के बाद स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बयान वायरल हो रहा है.

मैंने बैग पैक कर लिया था

  • आरसीबी का आईपीएल 2024 में पहला हाफ बेहद निराशाजनक रहा था और तब शायद ही किसी ने कल्पना की होगी कि टीम प्लेऑफ भी खेल सकती है. बैंगलोर ने अपने शुरुआती 8 मैचों में सिर्फ 1 जीत हासिल की थी.
  • इस प्रदर्शन विराट कोहली (Virat Kohli) का मन व्यथित कर दिया था. विराट ने कहा है कि पहले हाफ में जिस तरह का हमारा प्रदर्शन रहा था मैंने अप्रैल में ही बैग पैक कर लिया था.
  • कोहली ने कहा कि 8 में से मात्र 1 मैच जितने के बाद आखिरी 6 मैच बेहतर रन रेट से जीतते हुए प्लेऑफ में पहुँचना अविश्वसनिय है.

Virat Kohli की रही शानदार भूमिका

  • आरसीबी को प्लेऑफ में पहुँचाने में विराट (Virat Kohli) की अहम भूमिका रही है. अकेले दम उन्होंने टीम को हर मैच में संभाला है.
  • सीएसके के खिलाफ इस अहम मैच में भी कोहली ने 29 गेंद में 47 रन बनाए. विराट इस सीजन में औरेंज कैप होल्डर हैं. 14 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 708 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- रिंकू-शुभमन को छोड़िए, T20 वर्ल्ड कप 2024 से इस खिलाड़ी को बाहर करना रोहित शर्मा को पड़ेगा भारी

शर्त के साथ जरुरी थी जीत

  • सीएसके के खिलाफ हुए मैच में आरसीबी को सिर्फ जीत नहीं दर्ज करनी थी बल्कि शर्त ये थी कि जीत 18 या उससे ज्यादा रनों से होनी चाहिए.
  • टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने फाफ के 54, विराट कोहली (Virat Kohli) के 47, रजत पाटीदार के 41 कैमरन ग्रीन के नाबाद 38, दिनेश कार्तिक के 14 और ग्लेन मैक्सवेल के 16 रन की मदद से 5 विकेट पर 218 रन बनाए थे.
  • आरसीबी को प्लेऑफ में पहुँचने के लिए जरुरी था कि वो किसी तरह सीएसके को 200 रन तक रोक दे. वहीं सीएसके जीत के लिए जरुरी 219 की जगह सिर्फ 201 रन बना लेती तो मैच तो नहीं जीतती लेकिन प्लेऑफ में पहुँच जाती.
  • सीएसके 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन की बना सकी और आरसीबी 27 रन से मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुँच गई.
  • 201 रन तक पहुँचने के लिए आखिरी ओवर में सीएसके को 17 रन चाहिए थे. क्रीज पर धोनी और जडेजा थे. यश दयाल की पहली गेंद पर धोनी ने छक्का मार दिया लेकिन अगली ही गेंद पर दयाल ने धोनी को आउट कर दिया. इ
  • सके बाद की 4 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बने. पिछले सीजन आखिरी 2 गेंद पर जडेजा ने छक्का और चौका लगाते हुए सीएसके को चैंपियन बनाया था. इस मैच में भी ऐसी ही स्थिति थी लेकिन जडेजा दयाल गेंदों को छू भी नहीं सके.

ये भी पढ़ें- जब सुरेश रैना ने बचाया था विराट का डूबता करियर, खुद कोहली ने बताया कैसे ढूंढा था उनके भीतर का मैच विनर