BAN W vs IND W: हरमनप्रीत की तूफ़ानी बल्लेबाजी, फिर RCB इस गेंदबाज ने बांग्लादेश को करआया नागिन डांस, भारत की 56 रनों से बड़ी जीत
BAN W vs IND W: हरमनप्रीत की तूफ़ानी बल्लेबाजी, फिर RCB इस गेंदबाज ने बांग्लादेश को करआया नागिन डांस, भारत की 56 रनों से बड़ी जीत

BAN W vs IND W: भारतीय महिला टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर हैं, जहां पर पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है.अब तक खेले गए चार मुकाबले में भारत ने अपना कब्ज़ा जमाया है. चौथा मैच 6 मई को सिलहट में खेला गया. इस मैच में भारत ने 56 रनों से बड़ी जीत हासिल कर बांग्लादेश को चौथी हार थमाई.  हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए धमाल मचाया बाद में भारत के गेंदबाज़ों ने कमाल करते हुए बांग्लादेश को बुरी तरीके से ढेर कर दिया.

BAN W vs IND W: भारत ने बनाए थे 122 रन

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए थे. टीम को एक अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. शेफाली वर्मा 4 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हुई, जबकि स्मृति मंधाना ने 18 गेंद में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटी.
  • इसके बाद दयालेन हेमलता ने भी 22 रनों का योगदान दिया. हालांकि चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला और 26 गेंद में 5 चौके की मदद से 39 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रीचा घोष ने भी 15 गेंद में 24 रन बनाए थे.

BAN W vs IND W: 56 रनों से पीछे रह गई बांग्लादेश

  • 123 रनों के सामान्य लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश महिला टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज़ दिलारा अख्तर ने धीमी शुरुआत दिलाई.
  • उन्होंने 25 गेंद में 21 रन बनाए. जबकि उनका साथ देने के लिए क्रीज पर उतरी मरशिद खातून ने 5 गेंद में 1 रन बनाए.  इसके अलावा रुबिया हैदर ने 17 गेंद में 13 रनों की पारी खेली.
  • टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. कप्तान निगार सुल्ताना ने भी निराश किया और 2 गेंद में 1 रन बनाया. अंत में बांग्लादेश 56 रनों से इस मैच में पीछे रह गई.

इन भारतीय गेंदबाज़ों ने झटका विकेट

  • भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट दीप्ति शर्मा और आशा शोभना ने झटके. दीप्ति ने अपने 3 ओवर के स्पेल में 13 रन खर्च कर 2 विकेट लिया, जबकि आशा शोभना ने भी किफायती गेंदबाज़ी की और 3 ओवर में 18 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए.
  • बांग्लादेश की ओर से मारुफा अख्तर ने 2 विकेट लिए, जबकि राबेया खातून को भी 2 सफलता मिली.

ये भी पढ़ें: अभी भी IPL 2024 के लिए MI और RCB कर सकती है क्वालिफाई, लेकिन करना होगा ये काम, यहाँ जानें पूरा समीकरण