RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ऋषभ पंत हुए बाहर, तो RCB ने उतारी ये खूंखार प्लेइंग-XI

Published - 12 May 2024, 01:45 PM

RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ऋषभ पंत हुए बाहर, तो RCB ने उतारी ये खूंखार प...

रॉयल चैलेंजस बैंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 62वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके लिए दोनों टीमें बैंगलोर के मैदान पर मौजूद है। RCB vs DC मैच दिल्ली और बैंगलुरु के लिए करो या मरो जैसा है। क्योंकि जो भी टीम यह मैच हारेगी, उसका आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो जाएगा। इसलिए दोनों टीमें जीत दर्ज करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी। वहीं, मैच शुरू होने से पहले कप्तानों को मैदान पर बुलाया गया, जिसके बाद अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

RCB vs DC: टॉस जीतकर दिल्ली ने किया गेंदबाजी का फैसला

  • 12 मई को बैंगलोर का एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले की मेजबानी कर रहा है, जिसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होने जा रही है। मौजूदा सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने है।
  • दिल्ली और बैंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। जहां दिल्ली ने 12 में से छह मैच जीते है, वहीं आरसीबी 12 में से 10 ही मैच अपने नाम कर पाई है। इसलिए अब RCB vs DC मैच जीतकर बैंगलुरु की टीम प्लेऑफ़ की रेस में आगे बढ़ना चाहेगी।
  • हालांकि, इससे पहले दोनों कप्तान मैदान पर आए और टॉस का सिक्का उछाला गया। टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

RCB vs DC: अक्षर पटेल होंगे दिल्ली के कप्तान

  • RCB vs DC मैच में दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है। 7 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच के दौरान टीम ने पूरे ओवर डालने में देरी कर दी थी, जिसकी वजह से कप्तान ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगा और उन्हें एक मैच के लिए बैन कर दिया गया।
  • इसलिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे। उनकी गैरमौजूदगी टीम को काफी खलने वाली है। क्योंकि वह आईपीएल 2024 बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपर की भी भूमिका निभा रहे हैं।

RCB vs DC: ऐसी नजर आ रही है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इस मुकाबले के लिए ऋषभ पंत चयन के लिए उपलब्ध नहीं है, ऐसे में उनकी जगह कुशाग्र को मौका दिया गया है। साथ ही गुलबदीन नाइब को बाहर कर रसिख दार की एंट्री हुई है।

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल
  • दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन:जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाई होप, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

RCB vs DC 2024 RCB vs DC IPL 2024 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.