New Update
MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का 17वां सीजन आखिरी हो सकता है. लेकिन, वह अपने फैंस का धाकड़ बल्लेबाजी से मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. धोनी आईपीएल 2024 में अलग ही रंग में नजर आए हैं. उन्होंने बता दिया वह भले 42 साल के हो गए हैं, लेकिन आज भी मैदान पर बैटिंग करने में 18 साल वाला जोश और दमखम रखते हैं.
लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में माही ने कमाल कर दिया. इस मैच के दौरान धोनी ने अपनी पारी की दूसरी गेंद खेली. जिस पर पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने लाइव मैच में ही सवाल खड़े कर दिए. आखिर क्या है यह पूरा मामला. आइए विस्तार से जानते हैं...
MS Dhoni की पारी की दूसरी गेंद पर हुआ कुछ ऐसा
- लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है.
- माही ने इस मैच में मात्र 9 गेंदों में 28 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 2 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले.
- धोनी का स्ट्राइक रेट इस बार भी 300 के पार रहा. लेकिन, CSK की पारी के दौरान जब धोनी 19वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे तो मोहसिन खान के ओवर में कुछ ऐसा देखने को मिला कि कॉमेंट्री कर रहे पूर्व खिलाड़ी भी आलोचना करने से अपने आपको नहीं रोक सके.
धोनी रिव्यू सिस्टम हिट, अंपायर की हुई किरकरी
- महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आखिरी ओवर में लखनऊ के खिलाफ बैटिंग कर रहे थे. उनके सामने तेज गेंजबाज मोहसिन खान गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने पहली गेंद वाइड फेंकी. दूसरी गेंद भी कुछ इसी प्रकार से लाइन से बाहर जा रही थी.
- लेकिन, धोनी ने फिल्ड अंपायर की ओर देखा और उन्होंने इस गेंद को वाइड देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद धोनी कहां रूकने वाले थे.
- माही तो खुद रिव्यू सिस्टम के हिट माने जाते हैं. धोनी मैदानी अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए DRS के थर्ड अंपायर की ओर रूख करने का फैसला किया.
- रिप्ले में देखा गया कि गेंद वाइड रेखा से बाहर थी और मैदानी अंपायर ने क्षमा मांगते हुए अपना फैसला बदला लिया. जिसके बाद धोनी ने अगली गेंद पर चौका जड़ दिया.
Mohammad Kaif ने अंपायार पर साधा निशाना
- टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) लखनऊ और चेन्नई के मैच में कॉमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने मोहसिन के 19वें ओवर में वाइड गेंद नहीं देने पर चुटकी ली और अंपायर की खिंचाई कर दी.
- कैफ को कॉमेंट्री के दौरान कहते हुए सुना गया कि उन्होंने वाइड नहीं दी, उनसे जबरन लेनी पड़ी. इस ओवर में मोहसिन ने 3 वाइड गेंदें फेंकी थी.
यह भी पढ़े: केएल राहुल और गायकवाड़ को मनमानी करना पड़ा भारी, BCCI का फूटा गुस्सा, तो ठोक दिया इतने लाख का जुर्माना