T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मोहम्मद कैफ ने चुनी भारतीय टीम, रिंकू-गिल को बाहर कर 22 साल के खिलाड़ी को डेब्यू

Published - 13 Apr 2024, 02:26 PM

T20 World Cup 2024 के लिए मोहम्मद कैफ ने चुनी भारतीय टीम, रिंकू-गिल को बाहर कर 22 साल के खिलाड़ी को ड...

टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम की घोषणा मई के पहले सप्ताह में हो सकती है. टीम इंडिया में खिलाड़ियों के चयन का आधार आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन होगा. लेकिन माना जा रहा है कि टी 20 विश्व कप में रिंकू सिंह की जगह पक्की है.

रिंकू ने पिछले 6 महीने में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया मैनेजमेंट का भरोसा जीता है और फिनिशर के तौर पर टीम में उनकी जगह लगभग पक्की है. लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के एक पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है. इस टीम से रिंकू सिंह (Rinku Singh) के साथ साथ शुभमन गिल का नाम गायब है जो काफी चौंकाने वाला है. आईए जानते हैं उस पूर्व क्रिकेटर और उनकी टीम के बारे में ....

T20 World Cup 2024 से बाहर रिंकू-गिल?

  • भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल 2024 में स्टार स्पोर्टस के लिए कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ ने टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है.
  • मोहम्मद कैफ ने अपनी टीम में बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा को चुना है जबकि शुभमन गिल को टीम से बाहर रखा है.
  • इसके अलावा बतौर बल्लेबाज उन्होंने विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रियान पराग को चुना है जबकि रिंकू सिंह (Rinku Singh) को बाहर रखा है. कैफ ने आईपीएल 2024 में रियान पराग की फॉर्म को देखते हुए उन्हें रिंकू पर तरजीह दी है. हालांकि उनका ये चयन काफी हैरानी भरा है.
  • कैफ की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में सिर्फ ऋषभ पंत हैं. कोई भी दूसरा विकेटकीपर बल्लेबाज बैकअप के रुप में नहीं है. ये भी एक हैरानी भरा फैसला है.

इन ऑलराउंडर्स को मौका

  • कैफ की टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है. हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को उन्होंने अपनी टीम में रखा है.
  • शिवम दुबे जिस तरह से आईपीएल में बल्लेबाजी कर रहे हैं उसकी कैफ ने काफी प्रशंसा की है.
  • कैफ ने कहा है कि ये ऑलराउंडर्स टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों को मजबूत करेंगे.

इन गेंदबाजों को मौका

  • मोहम्मद कैफ की टीम में तेज गेंदबाज के रुप में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को जगह मिली है.
  • वहीं स्पिनर के रुप में उन्होंने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को रखा है.
  • कैफ ने चहल की प्रशंसा की है और उन्हें एक विकेटटेकिंग गेंदबाज बताया है.

T20 World Cup 2024 के लिए मोहम्मद कैफ की 15 सदस्यीय टीम

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें- BCCI का बड़ा कदम! जल्द राहुल द्रविड़ समेत चयनकर्ता की होगी छुट्टी, इन 2 दिग्गजों को मिल सकती है कमान

Tagged:

shubman gill team india mohammad kaif Rinku Singh T20 World Cup 2024