इरफान पठान ने T20 World Cup 2024 के लिए चुनी भारतीय टीम, मोहसिन खान-ऋषभ पंत समेत इन 15 खिलाड़ियों को दी जगह
इरफान पठान ने T20 World Cup 2024 के लिए चुनी भारतीय टीम, मोहसिन खान-ऋषभ पंत समेत इन 15 खिलाड़ियों को दी जगह

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम विश्व कप 2024 में हिस्सा लेगी. उपकप्तान हार्दिक पंड्या होंगे. इस बात का ऐलान जय शाह एक महीना पहले ही कर चुके हैं. माना जा रहा है कि टी-20 विश्व कप में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उन खिलाड़ियों को मौका देंगे, जो आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित करेंगे.

भारतीय टीम के कई पूर्व खिलाड़ी विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए अपनी पसंदीदा स्क्वाड को बता चुके हैं. इस क्रम में इरफान पठान का भी नाम शामिल हुआ. उन्होंने भी टी-20 विश्व कप 2024 को लेकर अपने पसंदीदा स्क्वाड का ज़िक्र किया है.

ऋषभ पंत को चुना विकेटकीपर

  • ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए इरफान पठान ने बतौर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को रखा है.
  • रोहित शर्मा और जायसवाल को उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में रखा है. हालांकि विराट कोहली को उन्होंने अपने स्क्वाड में मौका नहीं दिया है. इसके अलावा विकेटीपर बल्लेबाज़ के रूप में इरफान ने जितेश शर्मा ऋषभ पंत और केएल राहुल को मौका दिया है.
  • ज़ाहिर है कि पंत आईपीएल 2024 में वापसी कर चुके हैं और सीएसके के खिलाफ खेले गए तीसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी दावेदारी मज़बूत कर चुके हैं.
  • वहीं राहुल ने भी आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक जमाया था. इसके अलावा ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को अपने दल में शामिल किया है.

मोहसिन खान की गेंदबाजी क्रम में एंट्री

  • स्पिन गेंदबाज़ी विभाग में पठान ने कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई पर भरोसा जताया है. कुलदीप और रवि बिश्नोई ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाज़ी की थी.
  • कुलदीप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पंजा खोला था, जबकि बिश्नोई ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ में खासा प्रभावित किया था.
  • उन्होंने सुपर ओवर में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी और 2 विकेट भी झटके थे. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है.
  • टी-20 के लिहाज़ से जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़ी विभाग की जान है. वे डेथ ओवर में स्टीक लाईन लेंथ के लिए जाने जाते हैं. वहीं मोहसिन खान को भी उन्होंने मौके दिए है.
  • मोहसिन ने पिछले 2 आईपीएल सीज़न में अपनी गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित किया है.

 T20 World Cup 2024 के लिए इरफान पठान द्वारा चुनी गई टीम इंडिया

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जितेश शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहसिन खान, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इरफान पठान ने चुनी भारतीय टीम, संजू-राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया विकेटकीपर