LSG vs CSK: केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ को मनमानी करना पड़ा भारी, BCCI फुटा गुस्सा तो ठोक दिया इतने लाख का जुर्माना

LSG vs CSK: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. ठीक वैसे- वैसे एक के बाद एक रोमाचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. बीती रात एकाना क्रिकेट स्टेडियन में लखनऊ सुपर जॉयंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच सीजन का 34वां मुकाबला देखने को मिला.

इस मैच में कप्तान के रूप में केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ आमने-सामने थे. लेकिन, मैच के दौरान दोनों कप्तान भारी गलती कर बैठे. जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक्शन लेना पड़ गया और केएल राहुल- गायकवाड़ पर इतने लाख का जुर्माना ठोक दिया.

LSG vs CSK: मैच में केएल राहुल और ऋतुराज से हुई भारी चूक

  • केएल राहुल आईपीएल में LSG की कमान संभाल रहे हैं. जबकि दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ को इस सीजन में पहली बार CSK की जिम्मेदारी सौंपी गई. 34वे मुकाबले में (LSG vs CSK) में दोनों टीमों का आमना समाना हुआ.
  • लेकिन, राहुल और गायकवाड़ को स्लो ओवर रन रेट के लिए दोषी पाया गया. दोनों कप्तानों ने मनमानी चलाते हुए तय समय पर पूरे ओवर नहीं किए और IPL आचार संहिता का उल्लंघन किया.
  • जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा एक्शन लिया. ऋतुराज गायकवाड़ और केएल राहुल  पर 12-12 लाख का जुर्माना ठोक दिया.
  • बता दें कि आईपीएल में इससे पहले अय्यर और पंत भी इस गलती हर्जाने के रूप में बड़ी सजा भुगत चुके हैं.

लखनऊ ने CSK को बड़े अदब से हराया

  • शुक्रवार को लखनऊ सुपर जॉयंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) का एकाना क्रिकेट ग्राउंड पर जोरदार भिड़ंत हुआ. इस मैच में LSG ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 बनाए.
  • जिसमें रविंद्र जडेजा ने नाबाद 57 और धोनी ने नाबाद 9 गेंदों में 28 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनई ने CSK को बड़े अदब से हराते हुए इस मैच को 8 विकेट और 6 गेंद शेष रहते ही जीत लिया.

LSG vs CSK: केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी

  • चेन्नई के खिलाफ लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने क्विटन डी कॉक के साथ टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियो के बीच पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी हुई.
  • डी कॉक ने 54 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

यह भी पढ़े: IPL 2024 में भारत को मिल गए दूसरे धोनी-युवराज, अपने दम पर जिता रहे हैं हारी हुई बाजी, बाकी 9 टीमों में खौफ

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...