CSK में आते ही इन 3 खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, MS Dhoni की कप्तानी में नहीं बचे किसी लायक
CSK में आते ही इन 3 खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, MS Dhoni की कप्तानी में नहीं बचे किसी लायक
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

MS Dhoni: आईपीएल ने कई खिलाड़ियों का करियर संवारा तो कई खिलाड़ी इस लीग की वजह से भारतीय टीम से दूर हो गए. यूं तो कहा जाता है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली सीएसके में जो भी खिलाड़ी खेलता है उसके खेल में कई बड़े बदलाव आते हैं. पिछले सीज़न ही हमने अंजिक्या रहाणे को देखा, जो कई सालों से आईपीएल में फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे थे.

लेकिन जब वे आईपीएल 2023 में सीएसके में शामिल हुए थे उनके खेल में बड़े बदलाव देखनो को मिले. रहाणे ने इस सीज़न आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए खूब रन बनाए थे. हालांकि इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं तीन ऐसे खिलाड़ी के बारे में, जिनका करियर एमएम धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी से खेलने के बाद खत्म हो गया.

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara ipl

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteaswar Pujara) अपनी खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. पुजारा को आईपीएल 2021 में सीएसके ने 50 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन वे सीज़न में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.

हालांकि एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में सीएसके का हिस्सा होने के बाद पुजारा आईपीएल में एक सफल खिलाड़ी नहीं बन सके. साल 2021 के बाद पुजारा को आईपीएल की किसी भी फ्रेंचाइजी ने हिस्सा नहीं बनाया और इनका आईपीएल करियर लगभग खत्म हो गया.

साल 2010 से आईपीएल डेब्यू करने वाले पुजारा ने आरसीबी के लिए भी खेला था, लेकिन वे अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित नहीं कर सके थे. अपने आखिरी सीज़न में उन्होंने 6 मैच में 100.80 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. पुजारा टी-20 फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाज़ी में अधिक बदलाव नहीं कर सके और जिसकी वजह से वे आईपीएल से दूर हो गए.  पुजारा ने 30 आईपीएल मैच में 20.52 की औसत के साथ 390 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल हैं.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse