PBKS vs MI: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 33 वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पंजाब के होम ग्राउंड महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुलानपुर, मोहाली में खेला जाएगा. मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. दोनों टीमों ने अबतक सीजन में खेले 6-6 मैचों में सिर्फ 2 मैच में जीत हासिल की है.
पंजाब का रन रेट थोड़ा बेहतर है और वो अंक तालिका में 7 वें स्थान पर है जबकि मुंबई 8 वें स्थान पर है. प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमें मैच को जीतने के इरादे से उतरेंगी. आईए देखते हैं कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है?
PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस के संभावित टॉप ऑर्डर पर नजर
- मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और ईशान किशन करते नजर आएंगे. रोहित शर्मा ने पिछले मैच में शतक लगाया था. 6 मैचों में वे 261 रन बना चुके हैं. पंजाब के खिलाफ भी टीम उनसे तूफानी और बड़ी पारी की उम्मीद करेगी.
- बात अगर ईशान किशन कीतो हर मैच में उन्हें शुरुआत मिली है लेकिन वे उसे बड़ी पारी में बदल पाने में लगातार असफल रहे हैं. ईशान ने 6 मैचों में 1 अर्धशतक लगाते हुए 184 रन बनाए हैं.
- तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं. सूर्या ने 3 मैचों में एक तूफानी अर्धशतक लगाया है. चौथे नंबर पर तिलक वर्मा को भेजा जा सकता है. तिलक ने 6 मैचों में 174 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में हो रही है फिक्सिंग? फाफ डुप्लेसिस ने खोल डाली पोल, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
PBKS vs MI: मीडिल ऑर्डर पर नजर
- मुंबई इंडियंस के लिए 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या नजर आ सकते हैं. हार्दिक भी सीजन में फॉर्म में नजर नहीं आए हैं. 6 मैचों में इनके बल्ले से महज 131 रन निकले हैं.
- एमआई छठे नंबर पर पावर हिटर टिम डेविड को भेज सकती है. डेविड ने 6 मैचों में 128 रन बनाए हैं. 7 वें नंबर पर रोमारियो शेफर्ड आ सकते हैं.
PBKS vs MI: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
- मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI में बतौर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, गेराल्ड कोएट्जी और मोहम्मद नबी को जगह दे सकती है.
- टीम के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे प्रभावशाली रहे हैं. बुमराह ने 6 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. पंजाब के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों को भी अपनी भूमिका निभानी होगी.
PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएट्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 20 लाख में CSK का ब्रह्मास्त्र बन गया ये खिलाड़ी, अपने दम पर जिताता है हारी हुई बाजी, धोनी से है खास रिश्ता