सिर्फ 20 लाख में CSK का ब्रह्मास्त्र बन गया ये खिलाड़ी, अपने दम पर जिताता है हारी हुई बाजी, MS Dhoni से है खास रिश्ता
सिर्फ 20 लाख में CSK का ब्रह्मास्त्र बन गया ये खिलाड़ी, अपने दम पर जिताता है हारी हुई बाजी, MS Dhoni से है खास रिश्ता

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की नजर पारखी है. वे उसी खिलाड़ी को चुनते हैं जिसमें भविष्य में बड़ा प्रदर्शन करने और बड़ा नाम बनने की संभावना होती है. सीएसके में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं. जो या तो भारतीय टीम के लिए या फिर अपने देश की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. एक ऐसा ही युवा खिलाड़ी जिसे एमएस धोनी (MS Dhoni) की सीएसके ने दांव लगाया था वो  आईपीएल 2024 (IPL 2024) में टीम का सबसे बड़ा ब्रम्हास्त्र साबित हो रहा है.

सिर्फ 20 लाख में टीम से जुड़ा

  • सीएसके ने आईपीएल 2022 में एडम मिल्ने के रिप्लेसमेंट के रुप में मात्र 20 लाख रुपये श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथिशा पाथिराना (Matheesha Pathirana) को टीम से जोड़ा था.उस समय इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के लिए डेब्यू नहीं किया था.
  • सीएसके में आने और एमएस धोनी (MS Dhoni) की नजर पड़ने के बाद ये गेंदबाज निखर गया है और मौजूदा समय में सीएसके तेज गेंदबाजी का सबसे बड़ा चेहरा बन चुका है.
  • एक्शन लसिथ मलिंगा की तरह होने की वजह से पाथिराना को बेबी मलिंगा कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह समेत इन 3 खिलाड़ियों की जगह पर मंडराया खतरा, T20 वर्ल्ड कप में ये सीनियर खिलाड़ी छीन सकता है जगह

अकेले दम पर दिलाई जीत

  • सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 में हाल ही में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोमांचक मैच खेला गया था.
  • पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने 206 रन बना दिए थे. रोहित शर्मा के शतक की बदौलत मुंबई 186 के स्कोर तक पहुँच गई थी लेकिन अगर 207 तक नहीं पहुँच सकी तो इसका एकमात्र कारण मथिशा पाथिराना रहे.
  • पाथिराना ने गेंदबाजों की हो रही पिटाई के बीच अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 28 रन देकर 4 विकेट झटके और एमआई को जीत से रोक दिया. पाथिराना प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

करियर पर एक नजर

  • माथिशा पाथिराना ने 2022 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके से जुड़े थे. उस सीजन वे सिर्फ 2 मैच ही खेल सके थे.
  • 2023 में उन्हें 12 मैच खेलने का मौका मिला था. इस सीजन में पाथिराना ने 3 मैच खेले हैं. तीनों सीजन मिलाकर कुल 17 मैचों में पाथिराना ने 29 विकेट लिए हैं.
  • मुंबई के खिलाफ 28 रन देकर 4 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. सीजन के आगे के मैचों में अगर सीएसके को अच्छा प्रदर्शन करना है तो इसमें पाथिराना की भूमिका अहम होगी.
  • वे टीम के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो विपक्षी बल्लेबाजों में खौफ पैदा करते हैं.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल की कप्तानी से खुश नहीं राशिद खान? बीच सीजन आई इस सीनियर खिलाड़ी की याद, बोले – “वो होता तो…”