IPL 2024 Points Table: KKR ने प्लेऑफ़ में रखा कदम, साथ ही इन 3 टीमों का खेल किया खत्म, 60 मैचों के बाद ऐसा है पॉइंट्स टेबल
IPL 2024 Points Table: KKR ने प्लेऑफ़ में रखा कदम, साथ ही इन 3 टीमों का खेल किया खत्म, 60 मैचों के बाद ऐसा है पॉइंट्स टेबल

IPL 2024 Points Table: शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है। कोलकाता के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। मैच से प्रभावित हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर एंड कंपनी ने 16 ओवर में 157 रन बनाए। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने 139 रन बनाने में सफल रही, जिसके चलते उसने करारी हार झेली। ऐसे में आइए जानते हैं कि KKR vs MI मैच के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में क्या फेरबदल हुए हैं?

IPL 2024 Points Table: कोलकाता ने किया क्वालिफ़ाई

  • 12 मई को आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला खेला गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मुंबई इंडियंस को पटखनी देनी में कामयाब हुई। बारिश से बाधित हुए इस मैच में श्रेयस अय्यर की टीम शानदार लय में दिखाई दी।
  • इसी के साथ वो प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली पहली टीम बन गई। आईपीएल 2024 में कोलकाता का प्रदर्शन शानदार रहा है। 12 में 9 मैच जीतकर केकेआर विपक्षी टीम पर हावी होती नजर आई है।
  • आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में KKR पहले पायदान पर काबिज है। हालांकि, इस जीत ने गुजरात टाइटंस के प्लेऑफ़ में जाने के सपने को चकनाचूर कर दिया है। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से मात देकर गुजरात ने अपनी उम्मीदों को जिंदा किया था।
  • लेकिन अब उनका सेमीफाइनल मैच खेलना लगभग नामुमकिन है। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस को मैच गंवा देने से कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है। क्योंकि वो पहले ही आईपीएल 2024 से एलिमिनेट हो चुकी है।

ऐसा रहा KKR vs MI मैच

  • मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला गया। लगातार बारिश होने की वजह से मैच देर से शुरू हुआ और ओवर्स में कटौती कर दी गई।
  • रात नौ बजे टॉस का सिक्का उछला गया, जिसको जीतकर हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 16 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 157 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए।
  • जवाब में मुंबई इंडियंस 139 रन बना सकी। परिणामस्वरूप, उसके हाथ 18 रन से 18 रन से लगी। ईशान किशन (40) और तिलक वर्मा (32) की जुझारू पारी भी मुंबई को जीत नहीं दिला पाई।

यहां देखिए IPL 2024 Points Table

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
1 KKR 12 9 3 1.428 18
2 RR 11 8 3 0.476 16
3 SRH 12 7 5 0.406 14
4 CSK 12 6 6 0.491 12
5 DC 12 6 6 -0.316 12
6 LSG 12 6 6 -0.769 12
7 RCB 12 5 7 0.217 10
8 GT 12 5 7 -1.063 10
9 MI 13 4 9 -0.271 8
10 PBKS 12 4 8 -0.423 8

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां