hardik pandya, ravindra jadeja, team india , t20 world cup 2024
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

T20 World Cup 2024: इधर आईपीएल 2024 खत्म होगा और उधर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होगा. वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से इसका शुभारंभ होगा. जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता इस इवेंट के लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर सकते हैं. माना जा रहा है कि 28 अप्रैल को दिल्ली में बीसीसीआई सेलेक्टर्स और रोहित शर्मा के बीच बैठक के बाद स्क्वॉड चयन का फैसला होगा.

लेकिन, इस आईसीसी विश्व कप 2024 से पहले 2 अहम खिलाड़ियों ने कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की टेंशन बढ़ा दी है. ये दोनों ही प्लेयर्स टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं, लेकिन इनका हालिया प्रदर्शन समस्या का विषय बना हुआ है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये दोनों खिलाड़ी?

T20 World Cup 2024 से पहले दो खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाई

मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 ) के लिए टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों का चयन लगभग तय है. इन खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का भी नाम शामिल है. लेकिन दोनों का मौजूदा फॉर्म मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया को टेंशन देने वाला है. क्योंकि ये दोनों ही भारत की टीम के अहम सदस्य हैं.

लेकिन दोनों के फॉर्म पर नजर डालें तो हार्दिक और जडेजा दोनों ही अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से निराश कर रहे हैं. सबसे पहले बात करते हैं हार्दिक की जो टीम इंडिया के उपकप्तान हैं और अहम खिलाड़ी भी हैं.

ये भी पढ़ें : भाई ने दी बलि, तब जाकर खिलाड़ी से क्रिकेट के भगवान बने सचिन तेंदुलकर? दिग्गज के जन्मदिन पर जानिए चौंका देने वाली कहानी

हार्दिक पांड्या

सबसे पहले बात करते हैं हार्दिक पांड्या की, वह इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन ना तो उनका प्रदर्शन अच्छा है और ना ही उनकी कप्तानी कुछ खास दिख रही. इस सीजन अब तक खेले गए सभी मुकाबलो में वो गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे हैं. खासकर गेंदबाजी में पंड्या का हाल ज्यादा बुरा दिख रहा है, जो वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 ) के लिहाज से टीम इंडिया के लिए काफी टेंशन वाली बात है.

आपको बता दें कि हार्दिक टीम इंडिया में एक गेंदबाज होने के साथ-साथ बल्लेबाज का भी अहम योगदान देते हैं. लेकिन अगर मौजूदा सीजन में उनके गेंदबाजी प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह बेहद खराब है. वहीं उनके आईपीएल 2024 के ओवरआल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 8 मैच खेलते हुए 151 रन बनाए हैं. 46 की औसत और 10 की इकोनॉमी से 4 विकेट लिए हैं.

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse