भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 2017 से भारत के मुख्य स्पिनर के रूप में सीमित ओवर टीम का हिस्सा रहे। टी20 फॉर्मेट में चहल की स्पिन खेलना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होता था।
मगर पिछले कुछ वक्त में देखा जा सकता है कि चहल अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए स्क्वाड में चुना जाएगा। अब यदि चहल ऐसे ही निराशाजनक प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो यकीनन वह स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।
तो Yuzvendra Chahal की जगह कौन से स्पिनर टीम इंडिया में उनकी जगह ले सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको 3 स्पिनर का नाम बताते हैं, जो टी20 विश्व कप में हो सकते हैं टीम का हिस्सा।
Yuzvendra Chahal की जगह ले सकते हैं 3 स्पिनर
1- राहुल चाहर
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह यदि हम देखें की कौन से गेंदबाज आईसीसी टी20 विश्व कप का हिस्सा बन सकते हैं। तो इसमें सबसे पहला नाम राहुल चाहर का जहन में आता है। आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करने वाले राहुल एक बेहतरीन लेग स्पिनर हैं।
वह आईपीएल में अब तक 38 मैचों में 41 विकेट ले चुके हैं। इस सीजन भी राहुल अच्छी लय में दिखे जहां वह 7 मैचों में 11 विकेट चटकाने में सफल रहे। राहुल चाहर ने 2019 में वेस्टइंडीज दौरे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 क्रिकेट में कदम रखा।
हालांकि इसके बाद दूसरे मौके के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। स्पिन गेंदबाज को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में मौका मिला था, जहां राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में इन फॉर्म गेंदबाज को चहल की जगह विश्व कप में स्क्वाड में टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।
2- रवि बिश्नोई
अंडर-19 विश्व कप से अपने खेल का डंका बजाने वाले रवि बिश्नोई को पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा। बिश्नोई ने अंडर-19 विश्व कप में 6 मैच में सिर्फ 3.48 के इकॉनमी रेट से 17 विकेट हासिल किए और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
इस स्पिन गेंदबाज ने अनिल कुंबले की कोचिंग वाली टीम में अब तक जितना भी क्रिकेट खेला है, कमाल की गेंदबाजी करते नजर आए हैं। पिछले सीजन बिश्नोई ने 14 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे। हालांकि इस सीजन उन्हें शुरुआती मैचों में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका।
मगर फिर जब उन्हें अंतिम ग्यारह में शामिल किया, तो युवा स्पिनर ने डिलिवर किया। उन्होंने 4 मैचों में 6.18 के इकॉनमी रेट से चार विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने अपनी फील्डिंग से भी सभी को प्रभावित किया।
3- राहुल तेवतिया
आईपीएल सेंसेशन राहुल तेवतिया भी उन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्हें Yuzvendra Chahal की जगह टी20 विश्व कप में टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। तेवतिया ने यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी क्षमता से भी शानदार प्रदर्शन किया था।
पंजाब के शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में 5 छक्के लगाने वाले तेवतिया को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। मगर फिटनेस टेस्ट में फेल होने के चलते तेवतिया अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं कर सके।
मगर अब यदि चयनकर्ता चहल के विकल्प की ओर देखेंगे, तो तेवतिया एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। वह ना केवल स्पिन विकल्प होंगे, बल्कि बल्लेबाजी को भी गहराई दे सकते हैं।