rahul and jaiswal

आईपीएल (IPL) के रोमांच हर मैच के साथ ही बढ़ता जा रहा है. सभी टीमें के खिलाड़ी जीतने के लिए हरसम्भव प्रदर्शन कर रहे हैं. आज सीजन का 24 वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. जिसमें मुंबई ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान टीम से बल्लेबाजी करवाई. राजस्थान ने भी पहले खेलते हुए 171 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. यह मैच बहुत ही रोमांचक स्थिति में है और सबसे रोमांचक क्षण तो तब आया जब मुंबई के गेंदबाज राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने राजस्थान के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से बदला लिया.

राहुल ने जायसवाल को किया आउट

rahul and yashasvi

बात राजस्थान की पारी के 10 वें ओवर की है. जब गेंद राहुल चाहर (Rahul Chahar) के हाथ में थी और स्ट्राइक पर थे यशस्वी जायसवाल. ओवर की तीसरी गेंद पर जायसवाल ने स्लॉग स्वीप शॉट जड़ दिया और गेंद मिडविकेट के ऊपर से होती हुई सीमारेखा के पार चली गई. राहुल थोड़ा चूक गए थे और ऑफ के थोड़ा बाहर डाल बैठे. यशस्वी ने इसका पूरा फायदा उठाया और गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से का सहारा लेकर हवा में चली गई.

इस शॉट से राहुल (Rahul Chahar) शायद थोड़ा निराश हो गए और चौथी गेंद पर यशस्वी को बीट कर दिया. इसके ठीक बाद पांचवीं गेंद पर उन्होंने लेग स्टंप की तरफ गुगली गेंद फेंकी. जिसे बल्लेबाज उनके झांसे में आ गया और बैट लगा दिया. जिससे गेंद हवा में उछल कर सीधे राहुल के हाथों में चली गई और बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ा.

यहां देखें इस बदले का वीडियो