कभी था आंखों का तारा, आज हो गया बेचारा, टीम इंडिया के इस अनलकी खिलाड़ी को भूल गए फैंस
Published - 14 Feb 2025, 01:39 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में कई धाकड़ खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। इन खिलाड़ियों ने अपनी दमदार परफ़ोर्मेंस से टीम को जीत दिलाई और फैंस के दिलों में जगह बनाई। लेकिन इस बीच कुछ खिलाड़ी टीम में अपना स्थान कायम रखने में नाकाम रहे। युवा खिलाड़ियों के उभरने के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको टीम इंडिया के उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी भारतीय टीम (Team India) का मुख्य खिलाड़ी हुआ करता था, लेकिन अब उसे कोई नहीं पूछ रहा है।
इस खिलाड़ी को नहीं मिल रही है टीम इंडिया में जगह
भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी आए, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फिर धीरे-धीरे टीम से बाहर हो गए। इन खिलाड़ियों ने अपने हुनर से फैंस के दिलों में जगह बनाई और कई मुकाम हासिल किए। लेकिन कुछ समय के बाद ही इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर होना पड़ा। इन्हीं में से एक हैं 34 वर्षीय स्पिनर युज़वेंद्र चहल। कभी टीम इंडिया के स्पिन विभाग की रीढ़ माने जाने वाले इस खिलाड़ी को भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। सेलेक्टर्स की अनदेखी और टीम प्रबंधन की रणनीतियों के कारण वह पूरी तरह से टीम से बाहर हो गए हैं।
अपने प्रदर्शन से जीता था फैंस का दिल
जून 2016 में डेब्यू करने वाले युजवेंद्र चहल शुरू से ही मैच विनर बनकर उभरे हैं। अपनी स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने भारत को कई अहम जीत दिलाई है। उनका सबसे यादगार प्रदर्शन 2017 में आया जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेकर टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाई। 20 ओवर के क्रिकेट में युज़वेंद्र चहल ने कई यादगार स्पेल डाले और इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले भारतीय स्पिनर बन गए। लेकिन पिछले दो साल से वह टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।
पिछले दो सालों से नहीं मिली है टीम में जगह
गौरतलब है कि युज़वेंद्र चहल ने भारतीय टीम (Team India) के लिए आखिरी एकदिवसीय मुकाबला जनवरी 2023 में खेला था, जबकि टी20 में वह आखिरी बार अगस्त 2023 में एक्शन में नजर आए थे। इसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें दरकिनार कर दिया है। टीम इंडिया की बदलती रणनीतियों, नए खिलाड़ियों की एंट्री और ऑलराउंडरों को तरजीह दिए जाने के कारण युज़वेंद्र चहल को बाहर बैठना पड़ रहा है। भारत के लिए 72 मुकाबलों में उन्होंने 121 विकेट झटकी है। 80 टी20 में उनके नाम 96 विकेट दर्ज है।
Tagged:
Champions trophy 2025 Yuzvendra Chahal team india