टीम इंडिया को मिला 160kmph से बॉल करने वाला गेंदबाज, तोड़ देगा अख्तर के 161.3 kmph का रिकॉर्ड
Published - 14 Feb 2025, 10:54 AM | Updated - 14 Feb 2025, 11:06 AM

Table of Contents
Team India: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. वह विश्व के सबसे तेज गति से बॉलिंग करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, भारत में भी कुछ ऐसा युवा तेज गेंदबाज तेजी से आ रहे है जो लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग करना का माद्दा रखते हैं. वहीं टीम इंडिया (Team India) में एक ऐसे तूफानी गेंदबाज की एंट्री हो सकती है जो शोएब अख्तर को पीछे छोड़ सकता है. आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं उस युवा भारतीय प्लेयर के बारे में...
Team India को मिल सकता है शोएब अख्तर जैसा तेज गेंदबाज !
टीम इंडिया (Team India) क्रिकेट जगत में अपनी विशाल बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. भारत के पास 7वे और 8वें नंबर तक बल्लेबाजी रहती है. लेकिन, गेंदबाजी में हमेशा से ही भारत का सबसे कमजोर पक्ष रहा है. टी20 विश्व कप 2020 में भारत को शर्मनाक हार मिली थी. उस समय कहा गया था कि भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह पेस नहीं. जिसकी वजह से भारत नॉक आउट मैच खेले ही बाहर हो गई.
लेकिन बीते कुछ सालों में ऐसे यंग गेंजबाज मिले है दो 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते है. जैसे हर्षित राणा, मयंक यादव और उमरान मलिक. इन गेंदबाजों के पास शोएब अख्तर जैसी तेज गति है. वहीं इस लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज वसीम बशीर का और नाम जोड़ लीजिए.
रफ्तार का दूसरा नाम है वसीम बशीर
वसीम बशीर (Waseem Bashir) दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है. महज अभी 25 साल के हैं. घरेलू क्रिकेट टीम में जम्मू-कश्मीर के लिए खेलते हैं. बशीर के पास तेज रफ्तार से गेंद फेंकने की कला है. लंबी कद काठी के है. जिसकी वजह से अधिक उछाल प्राप्त होता है. उनकी तेज गेंदों को खेलना किसी भी गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होता है. उन्हें घरेलू क्रिकेट में 145 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखा जा चुका है. माना जा रहा है कि वह भविष्य में शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंज 161.3 kmph का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
टीम इंडिया में मिल सकता है डेब्यू का चांस ?
घरेलू क्रिकेट में वसीम बशीर (Waseem Bashir) ने अपनी तीखी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. उनकी तेज गेंदबाजी देखने के बाद फैंस उन्हें टीम इंडिया (Team India) में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका डेब्यू कब तक हो पाता है. अगर, होता है तो क्या टीम में लंबे समय तक टीक पाएंगे. क्योंकि, उनके प्रदेश के साथी खिलाड़ी उमरान मलिक टीम से बाहर चल रहे हैं. भविष्य में उनकी वापसी मुश्किल दिख रही है.
Tagged:
indian cricket team Waseem Bashir SHOAIB AKHTAR