इस होनहार खिलाड़ी के करियर के साथ खिलवाड़ कर रहे गौतम गंभीर, टैलेंट होने के बावजूद नहीं दे रहे प्लेइंग-XI में मौका
Published - 14 Feb 2025, 09:07 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने कई प्रयोग किए थे। इनमें से उनके कई फैसले सफल भी रहे। लेकिन, टीम में एक ऐसा होनहार प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी शामिल है जिसके करियर के साथ गौतम गंभीर जैसे खिलवाड़ कर रहे हैं। इस खिलाड़ी को हेड कोच अंतिम ग्यारह तक में मौका देने को शामिल नहीं है। ये वो प्लेयर है जो कुछ समय पहले मैनेजमेंट की पहली पसंद हुआ करता था। लेकिन, अब उसके करियर के साथ ऐसा अन्याय समझ से परे है।
Gautam Gambhir कर रहे हैं इस खिलाड़ी के करियर से खिलवाड़!
मालूम हो कि इंग्लैंड सीरीज में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल पर भरोसा दिखाया था। उन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बेंच पर बैठाया था। इतना ही नहीं, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को एक साथ मौका दिया गया था। इस दौरान अक्षर पटेल ने नंबर 1 पर बल्लेबाजी की। यानी उन्होंने एक प्रॉपर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका निभाई। उन्हें राहुल से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। हालांकि टीम इंडिया का यह फैसला सफल रहा और अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करते हुए खुद को साबित करने में सफल रहे।
ऋषभ पंत बेंच पर आएंगे नजर
अक्षर पटेल ने नंबर 1 पर बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों में 53 की औसत से कुल 106 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 103 रहा और उन्होंने एक अर्धशतक लगाया। अब अक्षर को लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का फैसला बिल्कुल सही था। उम्मीद है कि कोच उन्हें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में भी इसी तरह की प्लेइंग 11 के साथ उतारेंगे, जो ऋषभ पंत के लिए सही नहीं है। यह तो सभी जानते हैं कि पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी को पूरा कर सकते थे। साथ ही वह विकेटकीपिंग भी अच्छी कर सकते थे। लेकिन अब पंत के प्लेइंग 11 में नजर आने की संभावना बहुत कम है।
पंत और अक्षर का वनडे करियर
ऋषभ पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्होंने अब तक 31 वनडे मैचों में 33.5 की औसत से 871 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। अक्षर की बात करें तो उन्होंने 63 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 674 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने 63 विकेट भी लिए हैं।
ये भी पढ़िए: RCB के बाद KKR ने भी कर दिया आखिरकार कप्तान का ऐलान!, इस नए-नवेले खिलाड़ी को सौंपी IPL 2025 में कमान
Tagged:
Champions trophy 2025 rishabh pant Gautam Gambhir