कप्तान का ऐलान होते ही RCB को लगा 440 वोल्ट का झटका, ये अहम खिलाड़ी हुआ बाहर, तो 28 साल के इस बल्लेबाज ने किया रिप्लेस
Published - 14 Feb 2025, 06:33 AM

Table of Contents
RCB: रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने आईपीएल 2025 के लिए कप्तान की घोषणा कर दी है। 13 फरवरी को आरसीबी ने मध्य प्रदेश के 31 वर्षीय रजत पाटीदार को कप्तान रूप में नामित किया गया। लेकिन रजत के कप्तान बनते ही टीम को बड़ा झटका लगा। दरअसल, एक मुख्य खिलाड़ी अचानक चोट का शिकार हो गया है, जिसके चलते उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना है। ऐसे में आरसीबी (RCB) इस 28 साल के खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है।
RCB को लगा बड़ा झटका
एक तरफ जहां पुरुष टीम को रजत पाटीदार के रूप में कप्तान मिल गया। वहीं, महिला टीम के लिए बुरी खबर आई है। मालूम हो कि महिला प्रीमियर लीग का तीसरा संस्करण आज यानी शुक्रवार 14 फरवरी से शुरू हो रहा है। सीजन का पहला मैच गत चैंपियन महिला आरसीबी (RCB) और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले स्मृति मंधाना की टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि टॉप लेग स्पिनर आशा शोभना टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
आशा शोभना चोटिल
बता दें कि आशा भारत के लिए यूएई में टी20 विश्व कप के दौरान चोटिल हो गई थीं। शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी लीग मैच में उनके घुटने में चोट लग गई थी। तब से वह मैदान से बाहर थीं। उम्मीद थी कि वह वापसी करेंगी। लेकिन वह वापसी नहीं कर पाईं। ऐसे में आरसीबी (RCB) ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर विकेटकीपर-बल्लेबाज नुजहत परवीन को रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया है।
मुश्किलों में घिरी आरसीबी
हालांकि आशा का न होना इस टीम के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि वह पिछले साल की विजेता टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रही। इसलिए आशा का बाहर होना आरसीबी (RCB)के लिए परेशान करने वाला है। क्योंकि शानदार टूर्नामेंट खेलने वाली सोफी मोलिनक्स अकेली नहीं हैं।
इतना ही नहीं, पिछले सीजन की इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर और पर्पल कैप धारक श्रेयंका पाटिल का भी लंबे समय तक रिहैबिलिटेशन और पिंडली की चोट से उबरने के बाद खेलना संदिग्ध है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह टीम समस्याओं से घिरी हुई है।
Tagged:
Asha Sobhana WPL RCB