संन्यास के बाद पहली बार बोले युवराज सिंह, कहा 'मलाल तो जरुर है, समय आने पर करूंगा खुलासा'

Published - 05 Sep 2019, 07:37 AM

खिलाड़ी

एक समय पर भारतीय क्रिकेट में सिक्सर किंग से अपनी पहचान बनाने वाले युवराज सिंह ने भारतीय टीम से संन्यास जरुर लिया है, लेकिन अभी भी उनके दिल में कई मलाल है, जिनका वह समय आने पर खुलासा करेंगे. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने दी है, वैसे इससे पहले भी उनके पिता युवी के संन्यास के बाद काफी आक्रमक बयान देते देखे गए थे. अब युवराज सिंह का यह बयान किस तरफ कर रखा है इशारा. इस बयान पर कुछ इस प्रकार राखी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया.

युवराज सिंह ने चयन प्रक्रिया पर खड़े किये सवाल

युवराज सिंह

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने संन्यास के बाद पहली बार खुले मंच पर अपनी प्रतिक्रिया रखी है, उनको इस बात का गर्व है कि उन्होंने अपने खेल के प्रदर्शन के दम पर 2007 और 2011 विश्व कप खेला था, इसमें किसी का कोई हाथ नहीं था, सिर्फ उनकी मेहनत थी.

वैसे तो भारत के चयनकर्ताओं पर हरदम से सवाल उठते आए हैं, फिर चाहे वो घरेलु क्रिकेट हो या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट. इसी थिंक टैंक और चयन प्रक्रिया पर भी युवी को रोष है, इसी कारण से उन्होंने इस पूरी प्रतिक्रिया पर सवाल खड़े किया हैं.

विदाई मैच को लेकर नहीं है कोई मलाल

युवराज को लगता है कि उन्होंने सर उठा कर संन्यास की घोषणा की है, लेकिन एक टीवी चैनल में साक्षात्कार के दौरान उनसे यह सवाल भी खड़ा किया गया कि क्या उनको इस बात का मलाल है कि उनको एक शानदार मैच विदाई नहीं मिली?

इस सवाल को उलझा हुआ देख युवी ने बड़ी समझदारी से कहा उनको ऐसा नहीं लगता है, उनका मानना है कि जब जहीर खान और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों को मैच विदाई नहीं मिली तो वह एक शानदार विदाई के बारे में कैसे सोच सकते हैं.

युवराज इस तरह करेंगे खुलासा, नंबर 4 पर खड़े किया सवाल

युवी के संन्यास के बाद उनके पिता ने कहा था कि वह विश्व कप के बाद काफी खुलासे करेंगे लेकिन उन्होंने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया. अब जब टीवी चैनल ने यही सवाल युवराज से पूछा कि वह अपनी जिंदगी के खुलासे किस प्रकार करेंगे तो उन्होंने कहा कि

'मैंने इस बात का अभी भी फैसला नहीं किया है, कि मैं किस प्रकार यह खुलासे करूंगा, वैसे तो मैं निजी तौर पर किसी की आलोचना करना पसंद नहीं करता हूँ, लेकिन कई ऐसी गड़बडि़यां रहीं हैं, जो सवाल जरूर खड़े करती है. जब सही समय होगा तो खुलकर अपनी बातें रखूंगा.'

विश्व कप में जिस प्रकार भारतीय टीम नंबर 4 के लिए जूझती दिखाई दे रही थी, उससे एक बार फिर चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाना लाजिमी है. इसके आगे उन्होंने कहा कि,

''आप नंबर-4 पर 6 या 7 नंबर पर मैच खेलने वाले खिलाड़ी को मौका दे रहे हैं, तो इनसे क्‍या ही उम्‍मीद की जा सकती है, आप हर मैच के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली पर निर्भर रहोगे? यह कैसे मुमकिन है."

इन सब बातों के साथ ही एक बात तो साफ़ हो गई है, कि भले ही संन्यास लेने के बाद से युवराज सिंह ने शांति बना रखी है, लेकिन उनके दिल में अभी भी भारतीय टीम और चयन प्रक्रिया को लेकर काफी मलाल है, जिसको वह आने वाले समय में निकाल सकते हैं.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम वीरेंद्र सहवाग युवराज सिंह