इस भारतीय युवा खिलाड़ी से प्रभावित नजर आए दिग्गज युवराज सिंह और इरफान पठान, कही ये बात

Table of Contents
जम्मू और कश्मीर के ऑलराउंडर अब्दुल समद इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के सीजन की खोज में से एक रहे हैं. इस बल्लेबाज को आईपीएल के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया है.कुछ मैचों के बाद समद हैदराबाद के मिडिल आर्डर के मुख्य खिलाड़ी बन गए. तो वहीं अब समद की बल्लेबाजी से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह और इरफान पठान काफी प्रभावित नजर आए.
इरफान पठान ने समद को लेकर कही ये बात?
अब्दुल समद इंडियन प्रीमियर लीग में जम्मू-कश्मीर की तरफ से खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. रविवार को क्वालीफायर 2 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 16 गेंदों में 33 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए.
हालांकि, 19 वर्षीय क्रिकेटर ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने स्कोरबोर्ड पर 189 रन का स्कोर रखा था. सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से मात देकर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बनाई है. वहीं समद ये प्रभावित होकर इरफान पठान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि
"हां, उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मैच जीतना चहिए था, लेकिन अपनी ताकत और चरित्र दिखाने के लिए तुम पर गर्व है."
Yes he should have won the game for @SunRisers but really proud of #abdulsamad for showing character and power game. #1stseasonofipl
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 8, 2020
युवराज सिंह ने कही ये बात?
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी और छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले युवराज सिंह ने किसी समय अपनी बल्लेबाजी से अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के इरादों पर पानी फेरा था. वहीं वो अब आईपीएल भी खेलते नहीं दिख रहे लेकिन वो अब्दुल समद की बल्लेबाजी देखकर काफी प्रभावित नजर आए. उन्होंने कहा कि
"वह भविष्य में एक विशेष खिलाड़ी हो सकते हैं."
#samad showed a lot of promise I feel can be a special player in the future
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 9, 2020
क्योंकि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ काफी शानदार खेल दिखाया. इस पर इरफान ने कहा कि
"हां, मेरे भाई...उनके पास प्रतिभा है, लेकिन उन्हें सिर्फ फोकस रहने और बड़ा सोचने की जरुरत है."
समद से प्रभावित नजर आए ब्रायन लारा
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा जो कभी अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते थे. तो उन्होंने ने एक भारतीय युवा खिलाड़ी अब्दुल समद से काफी प्रभावित नजर आए थे. उन्होंने ने कहा था कि
"आश्चर्यजनक रूप से वो इंडियन प्रीमियर लीग-2020 का युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज है"