"ठेंगा मिलेगा बस...", IPL 2025 से पहले रोहित शर्मा ने रूतुराज गायकवाड़ को कह दिया कुछ ऐसा, VIDEO देख फैंस उड़े होश

Published - 20 Mar 2025, 04:48 AM

IPL 2025 CSK vs MI

Rohit Sharma: भारत में आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच घमासान महा मुकाबले से होगा। इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आईपीएल 2025 (IPL 2025) की ओपनिंग समारोह आयोजित किया जाएगा। वहीं, 23 मार्च को आईपीएल की दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। मगर उससे पहले ही भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऋतुराज गायकवाड़ को कुछ ऐसा कह दिया, जिसे देखने के बाद फैंस के होश उड़ जाएंगे। रोहित ने गायकवाड़ को कहा कि 'ठेंगा मिलेगा बस...।'

"ठेंगा मिलेगा बस...",

आईपीएल (IPL 2025) इतिहास की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच घमासान मुकाबला 24 मार्च (रविवार) को चेन्नई के गढ़ चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सीएसके के कप्तान गायकवाड़ भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कहते हैं कि रोहित भाई आप पहले ही पांच ट्रॉफियां जीत चुके हैं अब कितनी चाहिए? इसपर रोहित शर्मा 10 ट्रॉफियां तो कम से कम चाहिए। फिर गायकवाड़ कहते हैं कि दिल टूटने वाला है रोहित भाई इस बार ट्रॉफी हम ही जीतेंगे। इसपर रोहित कहते हैं कि ठेंगा मिलेगा बस।

CSK-MI में होगी कांटे की टक्कर

इस बार आईपीएल (IPL 2025) का 18वां संस्करण बेहद धमाकेदार रहने वाला है क्योंकि इससे टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पिछले साल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इसके बाद सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीमों का निर्माण नए सिरे से किया था। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर और ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर इस बार मुंबई इंडियंस का हिस्सा होंगे, तो 2024 में एमआई का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रेयस गोपाल इस बार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होंगे।

वहीं, दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात की जाए तो दोनों ने अभी तक कुल 37 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 17 मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं तो 20 में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है। वहीं, पिछले साल यानी IPL (IPL 2025) 2024 में खेले 17वें संस्करण में दोनों के बीच एक बार भिड़ंत देखने को मिली थी, जिसमें सीएसके ने 20 रन से बाजी मारी थी। इस बार भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कप्तान रूतुराज की कोशिश होगी कि अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी को एक और ट्रॉफी जितवाएं।

ये भी पढे़ं- रातों-रात टीम इंडिया के इन 3 गेंदबाजों का तबाह हुआ करियर, कोच-कप्तान ने भी कहीं का नहीं छोड़ा, एक तो रफ्तार का है सौदागर

ये भी पढे़ं- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे के लिए ये 16 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, 9 शादीशुदा क्रिकेटरों को मौका

Tagged:

Rohit Sharma Mumbai Indians csk IPL 2025 Rituraj Gaikwad