रातों-रात टीम इंडिया के इन 3 गेंदबाजों का तबाह हुआ करियर, कोच-कप्तान ने भी कहीं का नहीं छोड़ा, एक तो रफ्तार का है सौदागर

Published - 19 Mar 2025, 04:22 PM

Careers of these 3 bowlers of Team India were ruined overnight even coach and captain left them nowh...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में भी भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाज विरोधियों पर जमकर बरसे। तेज-तर्रार बल्लेबाजों की टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे एक भी नहीं चली। भारतीय टीम की गेंदबाजी बीते करीब एक दशक में बेहद आक्रामक हुई है। जिसका क्रेडिट टीम के सभी गेंदबाजों और कप्तान को जाता है। लेकिन इस पोस्ट में हम उन तीन धाकड़ गेंदबाजों के बारे में बात करने वाले हैं, जोकि रातों-रात टीम इंडिया (Team India) से गायब हो गए। इन गेंदबाजों में एक खिलाड़ी तो जसप्रीत बुमराह के कंधे से कंधा मिलाकर टीम को मुश्किल से बाहर निकालता था। लेकिन टीम इंडिया से ये तीनों खिलाड़ी गायब हो गए और साथ ही इनका करियर भी तबाह हो गया।

भुवनेश्वर कुमार

team india player out in team (2)

टीम इंडिया (Team India) के लिए शानदार स्विंग गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम इंडिया से गायब हैं। वो साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 में दिखाई दिए थे। लेकिन इसके बाद से वो टीम से गायब हो गए। साल 2020 में भुवी इंजरी का शिकार हुए थे, फिर आउट ऑफ फॉर्म होने के चलते टीम में सेलेक्ट और बाहर होते रहे।

लेकिन साल 2022 के बाद से उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। भुवनेश्वर ने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें टेस्ट में खिलाड़ी ने 63 विकेट, वनडे में 141 विकेट और टी-20 में 90 विकेट लिए हैं। आईपीएल में गेंदबाज ने 176 मैच में 181 विकेट हासिल किए हैं।

शार्दुल ठाकुर

team india player out in team (3)

ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी टीम इंडिया (Team India) से काफी समय से बाहर हैं। खिलाड़ी ने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम में एंट्री प्राप्त की थी। लेकिन अपने अनियमित प्रदर्शन की वजह से वो टीम से बाहर हो गए। हालांकि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने गेंद और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स का ध्यान जरूर खींचा लेकिन उन्हें टीम में अपने चयन के लिए मजबूर नहीं कर सके हैं।

शार्दुल उन ऑलराउंडर्स की लिस्ट में आते हैं जो सिर्फ गेंद से ही नहीं समय पड़ने पर बल्ले से भी खुद को साबित करने की क्षमता रखते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्होंने अहम टेस्ट मैचों में ऐसा कर दिखाया है। वहीं बात करें शार्दुल के टीम इंडिया में अब तक दिये गए योगदान की तो 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं। जिसमे टेस्ट में खिलाड़ी ने 31 विकेट, वनडे में 65 विकेट और टी-20 में 33 विकेट लिए हैं। आईपीएल में खिलाड़ी ने 95 मैच में 94 विकेट लिये हैं।

दीपक चाहर

team india player out in team (1)

भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की तरह ही दीपक चाहर भी इंजरी की वजह से खेल से काफी समय के लिए दूर हुए और फिर टीम से दूर हो गए। अब दीपक चाहर (Deepak Chahar) भी टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से काफी इम्प्रेस किया था। यहां तक कि बल्लेबाजी से भी उन्होंने तहलका मचाते हुए रातों-रात सुपरस्टार बन गए।

लेकिन अब वो वापसीके लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। दीपक चाहर ने भारत के लिए अब तक 13 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमे खिलाड़ी ने वनडे में 16 और टी-20 में 31 विकेट लिए हैं। वहीं, अगर आईपीएल की बात करें, तो खिलाड़ी ने 81 आईपीएल मैच में 77 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें- 'वो शैतान है उसे...', तलाक के 9 महीने बाद फिर भड़की नताशा स्टेनकोविक, हार्दिक पांड्या पर जमकर उगला जहर!

Tagged:

team india deepak chahar bhuvneshwar kumar Shardul Thakur
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.